Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

परसा लकड़मण्डी मार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना बेकाबू पिकअप ने पैदल चल रहे साधुओं को रौंदा

अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव

परशुरामपुर/बस्ती। 84 कोस परिक्रमा पूर्ण करने के पश्चात मखौड़ा धाम से अयोध्या धाम के लिए पैदल चल रहे साधु संत को पिकअप ने रौंदा।

अनियंत्रित पिकअप ने तीन साधुओं को रौंदा जिसमें एक की मौके पर हुई मौत।

सूचना मिलते ही सिकंदरपुर चौकी प्रभारी मुनेंद्र त्रिपाठी मौके पर पहुंच कर पिकअप समेत खलासी को पकड़ा।

तत्काल घायलों को श्री राम चिकित्सालय भेजा गया उपचार के दौरान हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय दर्शन नगर रेफर किया गया।

मृतक की पहचान रामभजन पुत्र राम अवतार निवासी पन्यारा महाराजगंज वा गम्भीर रूप से घायल राममिलन पाल पुत्र राम खिलावन अयोध्या वा अक्षय लाल का भी इलाज के दौरान तीनो संतो की हुई मौत।

तीनों संतो की मौत के बाद सन्त समाज में शोक का लहर।

यह घटना परशुरामपुर थाना अंतर्गत रायपुर ग्राम पंचायत के पुल के पास हुई घटना।

थाना प्रभारी तहसीलदार सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि गाडी वा ड्राइवर को कब्जे में ले आवश्यक कार्यवाही की जा रही ।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text