लखनऊ से मांगलिक समारोह मे आए थे नवयुवक
अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। घाघरा मे नहाने गए तीन नववको की दर्दनाक मौत हो गई पुलिस ने मृतकों को पी एम के लिए भेज दिया है

इसे भी पढ़ें (Read Also): Vidisha news; ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र ने पितृपक्ष पर चलाया जागरूकता अभियान
मौके पर इलाकाई पुलिस के अलावा राजस्व विभाग के अधिकारी भी पहुंचे।के अलावा कैसरगंज के सपा विधायक आनन्द यादव भी पहुंचे।

जानकारी के अनुसार जरवल रोड थाना के ग्राम तप्पेसिपाह के रहने वाले पूर्व बीडीसी राम तेज निषाद के यहां लड़के की शादी मे लखनऊ के रहने सरवन निषाद 20 वर्ष पुत्र रामलखन,सचिन 18 वर्ष पुत्र हनुमान निषाद,अचिन 20 वर्ष पुत्र सुशील निषाद आए थे

दोपहर को तीनो युवक घाघरा नदी मे नहाने गए तभी तीनो गहरे पानी मे चले गए तभी तीनो डूब गए और तीनो असमय कालकावित हो गए जिनके शवों को इलाकाई पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया उक्त दर्दनाक हादसे को लेकर कोहराम मच गया है।
subscribe our YouTube channel

