अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप
रतनपुर। बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण द्वारा जिले में चलाए जा रहे सुपोषण अभियान के तहत सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में सुपोषण पुनर्वास केंद्र का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत क्षेत्र के कुपोषित बच्चों को भर्ती कर पोषण सामग्री एवं अन्य मेडिकल ट्रीटमेंट देकर सुपोषित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): एक सैकड़ा लोगो को दिलाईसदस्यता, मार्ल्यापण कर सम्मानित किया
क्षेत्र के कुपोषित बच्चों के अभिभावक इस अभियान से जुड़कर काफी खुश हैं सभी इस सुपोषण पुनर्वास केंद्र में आकर अपने बच्चों का बेहतर इलाज करवा रहे हैं। इससे गरीब लोगों को अपने बच्चों को ठीक करने में काफी मदद मिल रही है। इस सुपोषण पुनर्वास केंद्र में अपने बच्चों को लेकर आए कुछ अभिभावकों ने बताया कि उनके बच्चों को सही इलाज मिल रहा है और बच्चे ठीक हो रहे है।

शासन एवं बिलासपुर कलेक्टर के इस अभियान की उन्होंने प्रशंसा की है। रतनपुर सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य केंद्र एवं सुपोषण पुनर्वास केंद्र के प्रभारी डाक्टर विजय चंदेल द्वारा इस अभियान का सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है।
Subscribe our YouTube channel

