अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद रजक
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले बिल्हा ब्लाक से नेशनल क्रिकेट अंडर 17 सॉफ्टबॉल में छत्तीसगढ़ टीम में ग्राम मटियारी के आयुष शिकारी का चयन बतौर ऑलराउंडर क्रिकेट प्लेयर के रूप में हुआ है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): सरकार के दो वर्ष पूर्ण: विकास का रथ पहुँचा गाँव-गाँव जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
जिनका मैच राजस्थान के जयपुर शहर में होगा छत्तीसगढ़ टीम अंडर 17 में चयन होने पर कोच और चीफ सेलेक्टर नितिन राय ने आयुष के बेहतर ऑलराउंडर प्रदर्शन पर अच्छे खेल से नेशनल लेबल पर छत्तीसगढ़ राज्य का नाम गौरवान्वित करने की बात कही आयुष के चयन पर आयुष के माता पिता और परिवार जन शिक्षक सुनील गायत्री शिकारी ने हर्ष ब्यक्त करते हुए राज्य जिला ब्लाक और ग्राम का नाम रोशन करने की शुभकामनाये ब्यक्त किया है। अपने गृह ग्राम के होनहार युवा के राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए चयन और ग्राम का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पहुचाने के लिए राजेश अग्रवाल आईपीएस सेनानी 11बटालियन जांजगीर चाम्पा ने अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आयुष को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए। आयुष के चयन उपलब्धि पर साथी क्रिकेट खिलाड़ी और मार्गदर्शक प्रमोद कुमार पाण्डेय, विजय सिसोदिया,संजय जायसवाल, गोविंदा नैवेद्य पाण्डेय, नीतीश बघेल, श्रीकांत टाइगर, शोभा टाइगर, वीरेंद्र जायसवाल संमस्त खेल प्रेमी ग्रामवासियों ने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हुए शुभकामनाए व्यक़्त किया है।
subscribe aur YouTube channel

