Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदान के लिए किया गया जागरूक

मतदाता जागरूकता बैठक मे ग्रामीणों ने वोट देने का किया वादा

अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी

जरवल/बहराइच। लोकतंत्र को मजबूत बनाने एवं अपनी पसंद की सरकार चुनने के लिए समाज को अधिक से अधिक मतदान के लिए उत्साहित करने के मकसद से कैसरगंज तहसील के उच्च प्राथमिक विद्यालय भौली में मतदाता जागरूकता बैठक आयोजित की गयी।

इसे भी पढ़ें (Read Also): मैं शिक्षा मित्र हूं

कार्यक्रम में आगामी लोकसभा चुनाव में क्षेत्र की कैसरगंज लोकसभा सीट के लिये 13 मई को मतदान के लिये जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। बैठक की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी जरवल अरविंद बहादुर सिंह ने की। श्री सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों से मतदान हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित वैध दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी साथ ही मतदाताओ से हस्ताक्षर कर 20 मई को मतदान अवश्य करने का संकल्प दिलाया।बैठक में अधिकारियों ने मतदाता जागरूकता अभियान द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु गांव के सम्भ्रांत लोगो से अपील की। बीईओ श्री सिंह ने कहा कि संविधान ने 18 साल से अधिक उम्र के हर नागरिक को वोट का अधिकार दिया है, जिससे वह अपनी पसंद की सरकार व जनप्रतिनिधि चुन सकते है। इसलिए 20 मई को सपरिवार मतदान केंद्र में जाकर इस लोकतंत्र के महाकुंभ में योगदान दे अपनी जिम्मेदारी निभाएं। बैठक में लोगो को प्रतीकात्मक बैलेट यूनिट दिखाकर मतदान प्रक्रिया समझाई गयी। मतदाता हस्ताक्षर अभियान में विद्यालय के शिक्षकों एआरपी, समेत ग्रामीणों ने भी हस्ताक्षर कर अपना योगदान दिया। इस अवसर पर एआरपी मो० अहमद, कल्पना मिश्र, अब्दुल मोमिन, रियाज अहमद, अनिल वर्मा, नरोत्तम सेंगर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

subscribe aur YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text