अतुल्य भारत चेतना
सूरज कुमार तिवारी
पयागपुर/बहराइच। सेंट नॉरबर्ट स्कूल के छात्रों को मंगलवार दोपहर में मैक्स वाहन ले जा रहा था। गोंडा-बहराइच मार्ग पर नगरौर के पास मैक्स वाहन में ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी जिससे कक्षा 10 के छात्र की मौत हो गई। जबकि अन्य छात्र बाल-बाल बच गए। परिवार के लोग बिना पोस्टमार्टम के शव लेकर घर चले गए हैं।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Chhindwara News; सिवनी में नवांकुर सखी हरियाली कलश यात्रा: पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा वितरण और शपथ
कोतवाली देहात के गोंडा मार्ग पर सीबीएसई बोर्ड का सैंट नॉरबर्ट स्कूल संचालित होता है। इस स्कूल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के छात्र और छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। मंगलवार को अवकाश होने के बाद सैंट नॉरबर्ट स्कूल के छात्र मैक्स वाहन से अपने-अपने घर जा रहे थे। कोतवाली देहात के गोंडा बहराइच मार्ग पर नगरौर गांव के पास मैक्स वाहन पहुंची। तभी गोंडा की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने वाहन में टक्कर मार दी। जिससे वाहन में मौजूद बच्चों में अफरा तफरी मच गई। हादसे में पयागपुर थाना क्षेत्र के भूपगंज बाजार निवासी कक्षा 10 सी के छात्र उत्सव शुक्ला (14) आनंद शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। उत्सव शुक्ला छात्र का सर फट गया। उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि वाहन चालक सतरही गांव निवासी लाल जी समेत अन्य बच्चे बाल बाल बच गए।
subscribe aur YouTube channel

