Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

अभ्यर्थियों के व्यय पर सतत निगरानी रखें – व्यय प्रेक्षक

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा। संसदीय क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री मेेहुल भारत जैन ने आज विदिशा जिले में अभ्यर्थियों के व्यय पर निगरानी रखने हेतु किए गए प्रबंधो की समीक्षा की।

वन विभाग रेस्टहाउस में आयोजित इस समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चैबे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा, विदिशा एसडीएम व सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री क्षितिज शर्मा, तहसीलदार डाॅ अमित सिंह, लायजिंग आफीसर व वन विभाग के एसडीओ श्री विजय मौर्य, सहायक आबकारी अधिकारी श्री मुकेश मौर्य के अलावा एमसीएमसी, व्हीएसटी सहित अन्य प्रकोष्ठो के नोडल अधिकारी भी मौजूद थे।

व्यय प्रेक्षक श्री जैन ने अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रकार की दी जा रही अनुमति स्थलों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर व्यय की सतत निगरानी रखी जाए इसी प्रकार उन्होंने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो पर निगरानी रखने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए है।

अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने बैठक आयोजन के पूर्व संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा के अंतर्गत आने वाली दोनो विधानसभा क्रमशः विदिशा व बासौदा में अभ्यर्थियों के व्यय लेखा पर निगरानी रखने, जांच पड़ताल करने के लिए किए गए प्रबंधो के साथ-साथ विभिन्न स्थलों पर जांच पड़ताल करने हेतु नियुक्त व्हीएसटी के अलावा अन्य स्थलों पर जांच पड़ताल के लिए किए गए प्रबंधो से अवगत कराया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चैबे ने सुरक्षा के दृष्टिकोण और जांच पड़ताल के लिए विधानसभावार किए गए प्रबंधो पर प्रकाश डाला है।

प्रेक्षक श्री जैन को एमसीएमसी के माध्यम से पैड न्यूज की निगरानी के लिए किए गए प्रबंधो पर भी गहन प्रकाश डालते हुए अवगत कराया गया है। व्यय प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारियों के द्वारा माॅनिटरिंग की व्यवस्था व आयोग को निर्धारित प्रपत्रो में प्रेषित की जाने वाली जानकारियां के संबंध में भी जानकारी दी गई है। प्रेक्षक श्री जैन ने आयोग को प्रेषित किए जाने वाले प्रपत्रो में समयावधि का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जो प्रपत्र हर रोज प्रेषित किए जाने है उनको भेजने में विलम्बता ना हो। कार्यवाही व जप्ती संबंधी प्रकरणों में हरेक बिन्दु की स्पष्ट जानकारी अंकित की जाए। उपरोक्त बैठक में दोनो विधानसभाओं से संबंधित तैयारी फोल्डरो की प्रतियां अपर कलेक्टर द्वारा प्रदाय की गई है।

subscribe aur YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text