अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कटघोरा। चुनाव आचार संहिता लगे काफी दिन भी हो गए । साथ ही साथ महाविद्यालय का परीक्षा भी संचालित हो रही है, फिर भी नगर कटघोरा के कुछ मोहल्ला में माइक एवम साउंड की आवाज जोर-जोर से आना आम बात हो गया। यदि किसी व्यक्ति द्वारा मना किये जाने पर साउंड की आवाज को तेज गति में कर दिया जाता है।

क्या मोहल्ले वालों को साउंड बजाने की छूट है। उन लोगो के लिए आचार संहिता नही लगा है। उन लोगो के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। शासन को चाहिए कि नगर के सभी मोहल्ले में अलाउंस करवाए की बिना अनुमति के साउंड,माइक नही बजाना है । आचार साहिता के पालन नही करने वालो के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए। अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही कर बाजा ,माइक सेट जप्त किया जाए। मोहल्ले के कालेज के स्टूडेंट परेशान है।
Subscribe aur YouTube channel

