अमन चैन की हुई दुआ
एक दूसरे को गले लगा कर दी मुबारकबाद
अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
सिरोंज। देशभर में ईद उल फितर का त्यौहार पारंपरिक अंदाज में मनाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें (Read Also): ‘राजस्थान युवा सभा’ जयपुर में मेवात की बेटी का कमाल..
इधर सिरोंज में भी रमजान के 30 रोज पूरे होने के उपरांत ईद का त्यौहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। बृहस्पतिवार,11 अप्रैल 2024 सुबह 7:15 बजे ईदगाह पर ईद की विशेष नमाज अदा की गई जिसमें लगभग 20 हजार लोगों ने ईदगाह पर ईद की नमाज पढ़ी ईदगाह के अलावा जामा मस्जिद, बिलाल मस्जिद, ताज मस्जिद,

और मस्जिद कमन गिरान में भी ईद उल फितर की नमाज अदा की गई ईदगाह पर ईद की नमाज से पहले मुफ्ती हाफिज अहमद कासमी साहब ने बयान किया हाफिज मतीन उद्दीन साहब ने ईद की नमाज पढ़ाई वही पेश इमाम हाफिज नूरुद्दीन साहब ने खुत्बा पढ़ा नमाज के पश्चात विशेष दुआ हुई,

जिसमें मुल्क में अमन और चैन की दुआ की गई, नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की इस अवसर पर कांग्रेस बीजेपी के अलावा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, जिसमें मुख्य रूप से सिरोंज एसडीओपी, टीआई, तहसीलदार, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
subscribe aur YouTube channel


