Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

नमाज के लिए ईदगाह पर उमड़ा मुसलमानों का जनसेलाव

अमन चैन की हुई दुआ
एक दूसरे को गले लगा कर दी मुबारकबाद

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

सिरोंज। देशभर में ईद उल फितर का त्यौहार पारंपरिक अंदाज में मनाया जा रहा है।

इधर सिरोंज में भी रमजान के 30 रोज पूरे होने के उपरांत ईद का त्यौहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। बृहस्पतिवार,11 अप्रैल 2024 सुबह 7:15 बजे ईदगाह पर ईद की विशेष नमाज अदा की गई जिसमें लगभग 20 हजार लोगों ने ईदगाह पर ईद की नमाज पढ़ी ईदगाह के अलावा जामा मस्जिद, बिलाल मस्जिद, ताज मस्जिद,

और मस्जिद कमन गिरान में भी ईद उल फितर की नमाज अदा की गई ईदगाह पर ईद की नमाज से पहले मुफ्ती हाफिज अहमद कासमी साहब ने बयान किया हाफिज मतीन उद्दीन साहब ने ईद की नमाज पढ़ाई वही पेश इमाम हाफिज नूरुद्दीन साहब ने खुत्बा पढ़ा नमाज के पश्चात विशेष दुआ हुई,

जिसमें मुल्क में अमन और चैन की दुआ की गई, नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की इस अवसर पर कांग्रेस बीजेपी के अलावा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, जिसमें मुख्य रूप से सिरोंज एसडीओपी, टीआई, तहसीलदार, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

subscribe aur YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text