थांवला के नजदीकी ग्राम मेवड़ा मे सोमवार को अच्छीनाथ धाम मे बड़ी धूमधाम से सोमनाथ जी महाराज की 8 वीं पुण्यतिथि पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुआ।सुबह करीब दस बजै से संतो व ग्रामीण भक्तो का आगमन शुरू हुआ। मंदिर मे संतो की समाधियों के दर्शन लाभ लेकर प्रसाद चढ़ाते हुए परिसर मे आयोजित भजनो का आनन्द भी लिया। हजारों भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण कर संतों का आशीर्वाद लिया।कार्यक्रम मे नाथ सम्प्रदाय के सेंकेड़ो मटाधीश व संतो का संगम हुआ। इस मौके पर श्री श्री 1008 पीर श्री लक्ष्मण नाथ जी महाराज ने पधारे हुए सभी संतों का पुष्पमाला पहना कर अभिनंदन किया। श्री श्री 1008 पीर श्री मंगलनाथ जी महाराज बड़ा आसन, नारायण नाथ जी महाराज रास मंडी, पीर जी पालियासनी, धीरज राम जी महाराज पुष्कर सहित के संतों ने अपने प्रवचनों से श्रोताओं को लाभान्वित किया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): *देश सेवा में सर्वस्व योगदान देने फौजी बनें सुनील कुशवाह*

