अतुल्य भारत चेतना( संवाददाता: विमल कुशवाह)
इसे भी पढ़ें (Read Also): Prayagraj news; “दिव्यांगजनों में दिव्य रचनात्मक क्षमता होती है” : न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र
भरतपुर, राजस्थान।
मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वस्व योगदान करने वाले बरौदा निवासी सुनील कुशवाह बने फौजी आर्मी चीफ कार्यालय पहुंचकर जम्मू में तैनात शहीदों को जी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा मैं देश सेवा के लिए मर मिट सकता हूं लेकिन दुश्मनों को मुंहतोड़ जबाव देने में पीछे नहीं हटूंगा ईश्वर मेरे परिवारजनों को सुरक्षित रखने की शक्ति प्रदान करे एवं कुशवाहा जिला सभा भरतपुर का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा जिसमें उपस्थित जिला कुशवाहा युवानेता विशाल सिंह खेरिया जी के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष बाबूलाल कुशवाहा जी, नेता जी चंद्र प्रकाश कुशवाहा जी, कुशवाह खेरिया अध्यक्ष विश्वास कुशवाहा जी, युवा जिला अध्यक्ष विनीत कुशवाहा , विवेक, अमित, धर्मवीर, आदि लोग भी उपस्थिति रहें।

