Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

हिंदू सम्मेलन को लेकर हुई बैठक, नगर में निकाली गई कलश यात्रा

अतुल्य भारत चेतना (बलजीत सिंह चौहान)

बिछुआ/छिंदवाड़ा। शुक्रवार को मंगलम लान, बिछुआ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा खंड बिछुआ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिछुआ खंड एवं उपखंड, मंडल स्तर के दायित्ववान कार्यकर्ता, स्वयंसेवक तथा विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।


बैठक में आगामी समय में आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं। सम्मेलन की तैयारी, जनसंपर्क एवं व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
बैठक के पश्चात नगर में हिंदू जागरण कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा भगवा ध्वज के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं नगरवासी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। पूरे नगर में धार्मिक एवं सांस्कृतिक वातावरण देखने को मिला।
कलश यात्रा के माध्यम से हिंदू एकता, संस्कृति और जागरण का संदेश दिया गया।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text