शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने संभागीय मुख्यालय शहडोल के वार्ड नम्बर 13 के ऑगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान ऑगनवाड़ी केंद्र में दी जा रही संदर्भ सेवाओ के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने गर्भवती माताओं एवं बच्चों के टीकाकरण, बच्चों के वजन पंजी का संधारण, कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने हेतु किए जा रहे प्रयासों, टेक होम राशन के वितरण की जानकारी भी ली।
उन्होंने कहा कि ऑगनवाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चो को मीनू के अनुसार पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाए। ऑगनवाड़ी केंद्र में पर्याप्त मात्रा में खेल एवं पढ़ाई की सामग्रियां जैसे अन्य सुविधा उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अभिभावको के संवाद कर ऑगनवाड़ी केंद्र में बच्चो की उपस्थिति भी बढाए।
इसे भी पढ़ें (Read Also): आदमखोर मादा तेंदुआ पिंजड़े में हुयी कैद
निरीक्षण के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अक्षत बुंदेला, ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहें।

