जिले की शिक्षक श्रीमती श्रीवास का लगातार चौथी बार राष्ट्रीय स्तर पर चयन
चंडीगढ़ में मध्यप्रदेश महिला टीम का करेंगी प्रतिनिधित्व
अतुल्य भारत चेतना (शुभम सहारे)
छिंदवाड़ा। जिले के लिए गौरव का क्षण एक बार फिर सामने आया है, जब छिंदवाड़ा के शासकीय हाई स्कूल माल्हनवाड़ा में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक (विज्ञान) श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास ने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन और निरंतर मेहनत के बल पर उन्होंने ऑल इंडिया सिविल सर्विस टेबल टेनिस चैंपियनशिप में लगातार चौथी बार मध्यप्रदेश टीम में प्रथम वरीयता के साथ स्थान प्राप्त किया है। समस्त शासकीय विभागीय अधिकारी – कर्मचारियों के लिए चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में वे महिला टीम की कप्तान के रूप में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए छिंदवाड़ा जिले की प्रतिभा और समर्पण की पहचान राष्ट्रीय मंच पर स्थापित करेंगी।

इसे भी पढ़ें (Read Also): गोविंदगढ़ में बड़ा सड़क हादसा: लोक परिवहन बस ने कार को मारी टक्कर, खेत में जा घुसी कार
ऑल इंडिया सिविल सर्विस टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन चंडीगढ़ में 12 से 16 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश टीम के चयन के लिए भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में 3 एवं 4 जनवरी 2026 को राज्य स्तरीय ट्रायल आयोजित किए गए थे। इन ट्रायल्स में श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास का चयन लगातार चौथी बार किया गया, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और अनुशासन का प्रमाण है।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल ने जानकारी दी है कि श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास जबलपुर संभाग की एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं, जिनका सिविल सर्विस टेबल टेनिस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से पूरा छिंदवाड़ा जिला गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने ओपन नेशनल मास्टर्स टेबल टेनिस टूर्नामेंट में हैदराबाद एवं इंदौर में भी दो बार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बनाई है। वर्तमान में वे मध्यप्रदेश में 40 प्लस आयु वर्ग में प्रथम वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। राज्य स्तर पर भी श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है। ग्वालियर में आयोजित स्कूल शिक्षा विभाग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में उन्होंने ट्रिपल क्राउन (तीन स्वर्ण पदक) हासिल कर स्टेट चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है। इसके अतिरिक्त छिंदवाड़ा सांसद खेल महोत्सव में 19 प्लस सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

खेल उपलब्धियों के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका योगदान अत्यंत सराहनीय है। वे समय-समय पर स्कूली विद्यार्थियों को टेबल टेनिस का प्रशिक्षण देती हैं तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में तकनीकी अधिकारी के रूप में भी सक्रिय भूमिका निभाती हैं। वर्तमान में वे छिंदवाड़ा जिले की समावेशी शिक्षा समन्वयक के रूप में कार्यरत हैं और दिव्यांग बच्चों के शैक्षणिक सशक्तिकरण हेतु समर्पित भाव से कार्य कर रही हैं। ब्रेल लिपि एवं साइन लैंग्वेज की मास्टर ट्रेनर होने के साथ-साथ वे अनुवादक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रही हैं। विज्ञान विषय में उनकी विशेष रुचि रही है और नवाचार आधारित शिक्षण पद्धतियों के माध्यम से उन्होंने निरंतर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम दिए हैं। खेल, शिक्षा और सामाजिक दायित्वों के सफल समन्वय से श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास आज जिले की बेटियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बन चुकी हैं।
श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कलेक्टर छिंदवाड़ा श्री हरेंद्र नारायन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

