कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ ने की समय-सीमा बैठक, जनशिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निराकरण पर दिया जोर
अतुल्य भारत चेतना (शुभम सहारे)
पांढुर्णा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा (टीएल) समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, जनशिकायतों तथा विकास कार्यों की प्रगति की विभागवार समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों द्वारा अद्यतन प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए।

इसे भी पढ़ें (Read Also): धूमधाम के साथ निकाली गई शिव बारात शोभायात्रा
समीक्षा के दौरान शासन की मंशा के अनुरूप “सुशासन सप्ताह” एवं सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध एवं संतोषजनक निराकरण पर विशेष बल दिया गया। कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़े प्रत्येक प्रकरण को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय-सीमा में निराकृत किया जाए।
राजस्व एवं अनुकंपा नियुक्ति
अनुकंपा नियुक्ति के अंतर्गत रवि कुमार साहु के प्रकरण में जिला कार्यालय के आरक्षण रोस्टर के अनुसार ओबीसी संवर्ग का पद वर्तमान में रिक्त न होने के कारण अन्य विभागों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा रही है। भूमि सुधार से संबंधित प्रकरणों में कृषि भूमि के नक्शा दुरुस्ती एवं नामांतरण की कार्यवाही सतत जारी है। ग्राम काराघाट कामठी में नामांतरण आदेश पारित कर राजस्व अभिलेख अद्यतन किए गए हैं। वहीं ग्राम राजोरकला में अतिक्रमण हटाने एवं क्षेत्र में बढ़ रही अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
लोक निर्माण एवं अधोसंरचना
पांढुर्णा से वर्धा नदी मार्ग (11.20 किलोमीटर) के जीर्णोद्धार के लिए 4500 लाख रुपये का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया है। ग्राम बानाबाकोडा एवं देवी (हनुमान मंदिर के समीप) में नवीन पुलिया निर्माण के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इसके अतिरिक्त पांढुर्णा मोक्षधाम के सौंदर्यीकरण एवं समतलीकरण हेतु प्रथम स्तरीय प्राक्कलन स्वीकृति के लिए भेजा गया है।
स्वास्थ्य एवं महिला-बाल विकास
रायबासा निवासी आवेदिका अनीता धुर्वे को जनवरी 2026 के द्वितीय सप्ताह में निःशुल्क ऑपरेशन के लिए जबलपुर अथवा पाढ़र भेजने की व्यवस्था की गई है। अस्पताल द्वारा वाहन उपलब्ध न होने की स्थिति में 108 एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत तिगांव निवासी मंगला योगेश देवाशे के आवेदन में वृद्धावस्था पेंशन की त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि के कारण रुकी राशि के संबंध में आवश्यक सुधार कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए।
जल संसाधन एवं कृषि
मांडवी जलाशय की नहर में क्षतिग्रस्त आरसीसी पाइपों की मरम्मत के लिए आर.आर.आर. योजना के अंतर्गत प्रस्ताव जल संसाधन विभाग, भोपाल को भेजा गया है। वाटरशेड योजना के तहत बोथिया, करवार सहित अन्य ग्रामों के कृषकों द्वारा मिनी स्प्रिंकलर अनुदान की मांग पर उद्यानिकी विभाग को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
खनिज एवं विद्युत विभाग
जिले में स्वीकृत 42 रेत खदानों से रेत का परिवहन केवल ई-रॉयल्टी पर्ची के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है। ग्राम राजडोंगरी के कृषकों द्वारा सिंचाई हेतु विद्युत कनेक्शन की मांग एवं विद्युत लाइनों के विस्थापन से संबंधित तकनीकी प्रावधानों की जानकारी आवेदकों को प्रदान की गई।
“जन-गण-मन” अभियान के निर्देश
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने आगामी 10 दिनों के भीतर “जन-गण-मन” अभियान आयोजित करने के निर्देश दिए। अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तर के अधिकारी ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों से प्रत्यक्ष संवाद करेंगे। संवाद के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों से मिलने वाले लाभों की जानकारी दी जाएगी तथा ग्रामीणों की समस्याओं को समझकर त्वरित समाधान के प्रयास किए जाएंगे। अभियान का उद्देश्य शासन-प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास सुदृढ़ करना एवं प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। आगामी दो दिनों में ऐसे ग्रामों का चिन्हांकन किया जाएगा, जहां जनसमस्याओं के समाधान की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
बैठक में एसडीएम श्रीमती अलका एक्का, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेघा शर्मा, सुश्री नेहा सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

