Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

भारतीय लोकतंत्र समूचे विश्व का कर रहा पथ प्रदर्शन – हरि शंकर सिंह

नशा मुक्त,भय मुक्त शत प्रतिशत मतदान के लिए चौपाल का हुआ आयोजन

अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी

बहराइच। महामना मालवीय मिशन (अवध) के तत्वावधान में जिला पंचायत के सभागार में नशा मुक्त,भय मुक्त शत प्रतिशत मतदान चौपाल का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित तमाम सामाजिक, धार्मिक संगठन प्रतिनिधियो ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत एवं अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए शत प्रतिशत भय मुक्त नशा मुक्त मतदान का आवाहन किया तथा नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प भी दोहराया।

महामना मालवीय मिशन अवध की ओर से आयोजित चौपाल में उपस्थित गायत्री परिवार ,साई परिवार ,आर्य समाज, अधिवक्ता समाज,शिक्षक प्रबंधक समाज, किसान संगठन प्रतिनिधि व प्रधान संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियो को संबोधित करते हुए मालवीय मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि शंकर सिंह ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र समूचे विश्व का पथ प्रदर्शन करता है।दुनिया के तमाम देश यहाँ के लोकतंत्र को अपना आदर्श मानकर अपने- अपने देश को मजबूत एवं अक्षुण्ण बनाये रखने का बहुआयामी प्रयास करते है ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम शत प्रतिशत मतदान अवश्य करे और जन मानस को जागरुक करने के लिए जगह जगह चौपाल भी आयोजित करे। मुख्य अतिथि ने कहा कि महामना मालवीय मिशन पूरे देश मे पंडित मालवीय जी के स्वतंत्रता संग्राम, धर्म ,अध्यात्म ,शिक्षा, राजनीति, पत्रकारिता, आद्योगिक विकास, राष्ट्र भाषा हिंदी विकास, नारी शिक्षा, साम्प्रदयिक सद्भाव ,सामाजिक समरसता ,गंगा, गीता ,गौ रक्षा आदि अनेक क्षेत्रों में प्रभावी काम करते हुए विचारों को साकार मूर्त रूप प्रदान कर रहा है।उन्होंने अवध संगठन द्वारा चलाये जा रहे महाअभियान की प्रशंसा भी की। संगठक, समाजशास्त्री रविन्द्र सिंह ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा आम जन के चलाये जा रहे चौमुखी विकास कार्यक्रम के बारे में बताया और बहुआयामी एवं बहुमुखी जनकार्यक्रमो की विस्तृत चर्चा करते हुए आवाहन किया कि शत प्रतिशत मतदान कर हम भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प ले और अपने अमूल्य मत को भारत माता के चरणों मे समर्पित करे तभी हमारा समाज धर्म एवं देश मजबूत बना रह सकेगा।आयोजक मालवीय मिशन (अवध) अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने संगठन द्वारा चलाये जा रहे नशा उन्मूलन,पर्यावरण संरक्षण कार्य की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी संगठन प्रतिनिधियो से महाभियान में हर संभव सहयोग का आवाहन किया तथा नशा मुक्त, भय मुक्त शत प्रतिशत मतदान अभियान चौपाल से आम जन को जोड़ने की बात कही।

नमामि गंगे संयोजक पर्यावरणविद राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने पर्यावरण को मानवानुकुल बनाये रखने के लिये नदी सरोवर तालाब व पोखरों को संरक्षित करने के लिए अधिकाधिक संख्या मे हरिशंकरी व पंचवटी प्रजाति के वृक्षारोपण व उनके संरक्षण का आवाहन किया तथा समाज व धर्म हित में राष्ट्रवादी पार्टी को ही मत देने की बात कही।कार्यक्रम का संचालन रूल ऑफ लॉ सोसाइटी अध्यक्ष अनिल मिश्र एडवोकेट तथा धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष अर्जुन कुमार दिलीप ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद मालवीय मिशन अवध संयोजक प्रोफेसर डॉ एस एन सिंह ने किया।आयोजित चौपाल को साईं मंदिर व्यस्थापक़ कुलदीप सिन्हा, अधिवक्ता समाज संयोजक शम्भू दयाल बाजपेयी,किसान परिषद महामंत्री केशव पांडेय, शिक्षक संघ अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्र, नमामि गंगे सह संयोजक सहाबुद्दीन अंसारी, मो० सलीम व प्रधान संगठन उपाध्यक्ष तकम्मस खां प्रवक्ता धीरेंद्र शर्मा समाजसेवी ,कानूनविद अनिल त्रिपाठी, गायत्री परिजन दीप नारायण पाल संघ विचारक ओम प्रकाश सक्सेना ,समाज सेवी लाल बहादुर तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ राधेश्याम श्रीवास्तव महासचिव आलोक शुक्ल उपाध्यक्ष डॉ कपिल शुक्ल, प्रवक्ता संगठक सचिन श्रीवास्तव,समाजसेवी अंगद गुप्त,सियाराम, समाजसेविका वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनीता जायसवाल, राकेश त्रिपाठी ,सज्जन कुमार मिश्र, शांतनु श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश मिश्र, अनिल वर्मा, राहुल पांडेय ,विवेक सक्सेना शिक्षाशास्त्री पंकज श्रीवास्तव,आयुष जायसवाल सांवली प्रकाश शुक्ल एडवोकेट आदि ने संबोधित कर नशा, भय मुक्त ,शत प्रतिशत मतदान का आवाहन किया।

कवि एवं साहित्यकार पुण्डरीक पांडेय ने ओजस्वी स्वर ने कविता का पाठ किया। कार्यक्रम का प्रारंभ महिला महाविद्यालय की छात्राओ नेहा, अंजलि श्रीवास्तव ने स्वागत गान प्रस्तुत कर किया। समापन अवसर पर नशा मुक्त समाज बनाये रखने के लिए सामूहिक संकल्प भी लिया गया। अतिथियों का मालवीय मिशन एवं नमामि गंगे कि ओर से अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ व माल्यार्पण कर अभिनदंन किया गया।

subscribe aur YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text