नानपारा बहराइच। नानपारा के मदरसा अरबिया बहरुल उलूम अंजुमन इस्लामिया में मदरसा के पूर्व अध्यक्ष, समाजसेवी फल कारोबारी हाजी लियाकत अली की याद में, एक ताजियाती नशिस्त का आयोजन किया गया। जिसमें मदरसे के मौलाना अहमद साहब क़ासमी ने हाजी लियाकत अली साहब की खूबियों का जिक्र किया, और कहा कि चंद लोग हैं, जो दुनिया से जाते हैं, तो वह समाज और मासरे को ग़मज़दा कर जाते हैं। अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष हाजी वदूद ने कहा कि, हाजी लियाकत अली साहब निडर और कौम को साथ लेकर चलने वाले इंसान थे। सभासद हाजी शोएब अहमद ने हाजी साहब को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए अच्छे कामों का जिक्र किया। मदरसे के मोहतमिम मौलाना मोहम्मद अफजल नदवी ने कहा कि हाजी जी उलमा इकराम की बहुत कद्र करते थे। मिली और समाजी बहुत काम करते थे। जब भी कहीं जरूरत होती थी, आर्थिक रूप से मदद में आगे रहते थे। वहीं दीन के कामों में हमेशा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे। मरहूम हाजी अंजुमन इस्लामिया के मौजूदा उपाध्यक्ष थे, उनके जाने से जो नुकसान हुआ है, वह पूरा नहीं हो सकता है। मोहतमिम साहब की दुआ के बाद नशिस्त का समापन हुआ। इस दौरान हाजी लियाकत अली साहब के बेटे शौकत अली फैजी, आसिफ अली, राशिद अली, शरीफ़ अली, तारिक अली, दामाद मोहम्मद शाहिद खान, शमशेर बहादुर राणा, यूसुफ साहब, दिलशाद फैजी, तंजील शेख सहित मदरसा कमेटी के अन्य सदस्यों सहित सभी छात्र उपस्थित रहें।
इसे भी पढ़ें (Read Also): आओ एक-एक दीप जलाएं…

