अतुल्य भारत चेतना
संजीव अहिरवार
चाचौड़ा/गुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत का मान सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है।भारत विश्व गुरु बनने की ओर है।जिन्होंने भारत मां का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है। जो कभी सोचा नहीं था वह भी करके दिखाया है। 500 वर्षों के पश्चात भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बना है।देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की बात हो या संपूर्ण विश्व में विकसित भारत का परचम लहराने की बात,यह सब कुछ प्रधानमंत्री जी ने करके दिखाया है ये मोदी की गारंटी हे।

इसे भी पढ़ें (Read Also): मानव एवं वन्यजीव संघर्ष विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन
और मोदी जी ने गुना लोकसभा से ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रत्यासी बनाया वह कोन हे वह आपकी राज माता साहब के बेटे है। आपको उज्ज्वला योजना से गेस दिया, नल जल योजना से हर घर में टोंटी किसने लगवाई मोदी जी ने, प्रधानमंत्री आवास किसने दिया मोदी जी ने,आयुष्मान कार्ड से 5 लाख का इलाज मुफ्त में करवाया मोदी जी ने,कोरोना में दो दो वेक्सिन का टीका कोन ने लगवाया मोदी जी ने,राम जी का भव्य मंदिर किसने बनवाया मोदी जी ने,अब आप ही बताएं मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना चाहिए की नही तो आने बाली 7 मई को कमल खिलना चाहिए की नही तो सबसे पहले हमे अपना मतदान कर भाजपा प्रत्यासी श्री सिंधिया को जिताएं और प्रधानमंत्री श्री मोदी के हाथ मजबूत करे उक्त बात कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने कही।

केंद्रीय मंत्री एवं गुना लोकसभा से भाजपा प्रत्यासी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में शुक्रवार को मध्य प्रदेश सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने नगर मंडल गुना के विभिन्न वार्डो में पहुंच सघन जन संपर्क किया और अबकी बार 400 पार का मंत्र दिया।इसी के साथ ही गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने भी संबोधित कर केंद्र की योजना गिनाई।मौके पर गुना विधानसभा प्रभारी आलोक विजयवर्गीय,पूर्व विधायक राजेंद्र सलूजा,प्रदेश सदस्य अरुण चतुर्वेदी, विकास जैन सहित नगर मंडल के सभी पार्षद एवं कार्यकर्ता मुख्यरूप से उपस्थित रहे।
subscribe aur YouTube channel

