अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता – शिव दीक्षित
धौरहरा, लखीमपुर खीरी।
कोतवाली क्षेत्र की मुरावन पुरवा पुलिस पिकेट के तहत पड़ोसी जिला बहराइच निवासी 26 वर्षीय युवक बाईक पर सवार होकर रिस्तेदारी हसनपुर कटौती जाते वक्त शनिवार अल सुबह करीब 7.30 बजे कोहरे के कारण किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हल्का प्रभारी ने घायल को सी एच सी धौरहरा भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी मुरावनपुरवा के अधीन सिसैया चौराहे के निकट ओवरब्रिज के पास दुर्गेश 26 पुत्र शुकई निवासी ग्राम झाला थाना मिहींपुरवा शनिवार सुबह बाइक पर सवार होकर रिस्तेदारी हसनपुर कटौली जाते वक्त सिसैया चौराहा निकट ओवरब्रिज किसी अज्ञात वाहन ने कोहरे के कारण जोरदार टक्कर मारी टक्कर लगने से दुर्गेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक रुद्र प्रकाश पाण्डेय व अंकित भाटी ने गंभीर हालत में सी एच सी धौरहरा भेजा जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

