Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

हिंदू नव वर्ष के पूर्व संध्या पर होगा भव्य रैली का आयोजन

अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल

कटघोरा/कोरबा। प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष की तैयारी बड़ी जोर-शोर से किया जा रहा है। चौक चौराहे को भगवा झंडे बैनर से सजाया जा रहा है। क्योंकि हिंदू नव वर्ष 9 अप्रैल को मनाया जा रहा है, परंतु हिंदू नव वर्ष के एक दिन पूर्व संध्या 8 तारीख के साय 4 बजे भव्य रैली का आयोजन किया गया है ।

जिसमें अग्रसेन भवन से रैली होते हुए जय स्तंभ चौक,मेन रोड,बस स्टैंड,हॉस्पिटल चौक, नया बस स्टैंड होते हुए राधा सागर हनुमान मंदिर प्रांगण के पास रैली कार्यक्रम में विलीन हो जाएगी। इसके बाद 21000 दियो से राधा सागर तालाब जो 25 एकड़ में फैला हुआ है तालाब के चारों तरफ दिए से प्रचलित किया जाएगा । दीप प्रज्वलित के समय 21 शंख की आवाज की जावेगी। गंगा आरती के साथ तालाब के बीचों बीच फुलझड़ी की व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम के तृतीय चरण में झांकी एवं जीवन झांकी राम भगवान का एक मंची कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।

रैली में शोभायात्रा का क्रम
1 शंख नाद टीम चरक
2 ध्वज वाहक वाहन
3 करमा देव पहरी
4 डीजे
5 झांकी
6 धूमाल
7 झांकी
8 डीजे गौरी कृपा
9 झांकी
10 करमा टीम करतला
11 राम रथ
12 प्रसाद एवम पानी व्यवस्था।
अग्रसेन भवन से हिंदू नव वर्ष रैली में लगभग 7 से 8 हजार श्रद्धालूगढ़ शामिल होने की संभावना है ।
तुरंत बाद कार्यक्रम एवम खिचड़ी वितरण भी की जावेगी।
इसकी रूपरेखा तय करने के लिए 4 अप्रैल के श्याम 7:00 बजे गायत्री मंदिर में बैठक किया गया ।
बैठक की रूपरेखा की व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए आम सहमति ली गई ।बैठक में प्रमुख रूप से लक्ष्मी गर्ग, विनय सिंह , सुरेंद्र अग्रवाल, संतोष साहू ,अशोक केडिया, संजय अग्रवाल, भूपेंद्र वर्मा, शिव शंकर जयसवाल ,भारत भूषण साहू ,शिव शंकर अग्रवाल ,गोवर्धन जायसवाल श्रीमती लक्ष्मी जयसवाल ,राजू अग्रवाल मुरली साहू ,राजजायसवाल राज वर्मा, सी आर देवांगन संतोष श्रीवास ,गौरी शंकर जायसवाल ,रामायण जायसवाल ,आशुतोष साहू , नवीन कुमार ,अशोक साहू ,संतोष राजवाड़े, गोपाल मित्तल ,रमेश अग्रवाल एवं अन्य हिंदू नव वर्ष समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

subscribe aur YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text