Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

प्रयागराज महानगर मे वन्देमातरम् के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की प्रतिमा स्थापित की जायेगी – श्री केशव प्रसाद मौर्य

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने जगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूल प्रयागराज में आयोजित बंग समाज के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे किया प्रतिभाग

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को जगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूल प्रयागराज में आयोजित बंग समाज के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रतिभाग किया।आयोजित कार्यक्रम मे उन्होंने अपने सम्बोधन मे प्रयागराज की सांस्कृतिक पहचान को समृद्ध करने में बंग समाज की सामाजिक चेतना और सहभागिता की सराहना की। उन्होंने बंग समाज प्रयागराज के सम्मानित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सांस्कृतिक गौरव, प्रगति और समाज के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का प्रेरणादायी संदेश दिया। एक ऐतिहासिक घोषणा में, जिसे उपस्थित जनसमूह ने अत्यंत उत्साह से स्वीकार किया, उपमुख्यमंत्री ने नगर में महान उपन्यासकार और कवि श्री बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की- जो वंदे मातरम् के अमर रचयिता को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कोलकाता तक हवाई एवं जल परिवहन के विकास की योजनाओं के बारे में भी उत्साहवर्धक जानकारी साझा की, जिससे सांस्कृतिक और आर्थिक संबंध और अधिक सुदृढ़ होंगे।

कहा कि यह कार्यक्रम बंग समाज की अ‌द्भुत सहनशीलता, गरिमा और संकल्प का जीवंत प्रमाण बना, जिसने हर चुनौती का सामना साहस और सम्मान के साथ किया है। कहा कि 

यह अवसर जगत तारन एजुकेशन सोसाइटी की प्रबंधन समिति के अथक परिश्रम, दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है।श्रद्धेय मेजर बामन दास बसु द्वारा स्थापित इस संस्था ने 105 वर्षों से अधिक समय से शिक्षा और सेवा के पवित्र आदर्शों को निष्ठा के साथ बनाए रखा है।श्री मौर्य ने संस्था के सभी सदस्यों की सराहना की , जिनकी सामूहिक बु‌द्धिमत्ता और निस्वार्थ सेवा ने इस संस्थान की उत्कृष्ट परंपरा को एक सदी से भी अधिक समय तक जीवंत बनाए रखा है।

कार्यक्रम का संचालन अत्यंत गरिमा और सौहार्द के साथ सुश्री स्मिता सम‌द्वार, समन्वयक (जूनियर एवं मिडिल सेक्शन) द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।

इस अवसर पर सांसद श्री प्रवीन पटेल, 

अध्यक्ष, जिला पंचायत, प्रयागराज डॉ. वी. के. सिंह,विधायक श्री गुरु प्रसाद मौर्य, विधायक

श्री राजमणि कोल,श्रीमती निर्मला पासवान,

श्री संजय गुप्ता,प्रदीप मुखर्जी अध्यक्ष, जगत तारन एजुकेशन सोसाइटी,प्रो. असीम मुखर्जी,

डॉ. प्रोबल नियोगी,श्री मनोज बनर्जी,श्री संजीव चंदा,श्री शंकर चटर्जी श्री अमित कुमार नियोगी प्रबंधक, जगत तारन गोल्डन जुबिली स्कूल, एवं अन्य प्रतिष्ठितजनो की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Author Photo

देवेश पाण्डेय

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text