इसे भी पढ़ें (Read Also): अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होते ही जयकारों से गूंज उठा मिहींपुरवा
थांवला के नजदीकी आलनियावास लाडपुरा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले रावत खेड़ा ग्राम की कोलो की ढाणी में शनिवार को करीब शाम 5 बजे करीब 40-50 लोग लूटपाट एवं खेत पर कब्जा करने एवं लूटपाट की नीयत से हथियारों से लेश होकर आए। सूचना के बाद थांवला पुलिस ने तत्परता दिखाई पुलिस की भनक लगते ही सभी अपराधी गाड़ियों में बैठकर भागने लगे पीछा कर पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हमलावरों की एक पिकअप गाड़ी तारबंदी के तार एवं खंबे जप्त कर लिए। ढाणी निवासी पीड़िता जानता देवी पत्नी नेमाराम ले पुलिस थाना थांवला में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा कर कठोर कार्रवाई की मांग की गई। पीड़ित परिवार सहित ढाणी के लोगों में भी इस घटना के बाद भय व्याप्त है। थांवला सीआई अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए सभी को आरोपियों को रियां बड़ी तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों को जैसी किया गया। ग्रामीणों की कठोर कार्रवाई की मांग : लाडपुरा पंचायत प्रशासक जगाराम रावत नेमाराम ओम सिंह धर्म सिंह मदन सिंह देवी सिंह बाबू सिंह सोहन सिंह शंकर सिंह सहित सभी ढाणी के लोगों ने पुलिस एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट के द्वारा की गई कार्रवाई से संतुष्टि जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की इनका कहना है लाडपुरा ग्राम पंचायत के कोलो की ढाणी से सूचना मिलते ही पुलिस तत्परता से कार्रवाई करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया जिनको न्यायालय में पेश कर दिया गया।

