अतुल्य भारत चेतना |
संवाददाता -जितेन्द्र प्रताप सिंह
इसे भी पढ़ें (Read Also): नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट फॉर वीमेन (NSTI-Women) के बारे में विस्तृत जानकारी
टीकमगढ़- मध्य प्रदेश
शासकीय प्राथमिक शाला लुडिया खेरा में छात्रों से कराई जा रही साफ-सफाई, उठे सवाल
विकासखंड एवं जिला टीकमगढ़ अंतर्गत जन शिक्षा केंद्र बूढ़ेरा की शासकीय प्राथमिक शाला लुडिया खेरा में छात्रों से विद्यालय परिसर की साफ-सफाई कराए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार विद्यालय में अध्यापकों के संरक्षण में बच्चों से झाड़ू लगवाई जाती है तथा पूरे स्कूल परिसर की नियमित साफ-सफाई करवाई जाती है।
बताया जा रहा है कि पढ़ाई के समय में बच्चों से इस प्रकार का कार्य लिया जा रहा है, जिससे उनकी शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। नियमों के अनुसार विद्यालयों में बच्चों का मुख्य उद्देश्य शिक्षा ग्रहण करना है, न कि नियमित श्रम कार्य।
स्थानीय लोगों एवं अभिभावकों का कहना है कि छात्रों को पढ़ाई, खेलकूद एवं रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ा जाना चाहिए। बच्चों से सफाई जैसे कार्य कराना शिक्षा के अधिकार और बाल संरक्षण नियमों पर भी सवाल खड़े करता है।
मामले को लेकर अभिभावकों में नाराजगी देखी जा रही है और उन्होंने शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग इस विषय को कितनी गंभीरता से लेता है और छात्रों को उनके अधिकारों के अनुरूप शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराया जाता है या नहीं।

