अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता :रमाकांत यादव
इसे भी पढ़ें (Read Also): Mihinpurwa Bahraich News; सर्वोदय इंटर कॉलेज मिहींपुरवा के सभागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
लखीमपुर खीरी
उत्तर भारत के अनेक इलाके चौतरफा कड़कड़ाती ठण्ड और सिहरन का सामना कर रहे हैं । स्वयंसेवी संस्थाओं का प्रयास हो रहा है कि ज़रुरतमंद लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाया जाए । इसी कड़ी में वाराणसी स्थित विश्वविख़्यात अघोरपीठ ‘बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड’ के तत्वावधान में अग्रणी सामाजिक संस्था ‘अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान’ की ‘महिला मण्डल’ शाखा का भी यथासंभव अनवरत ये प्रयास हो रहा है कि ठण्ड से बचने के लिए राहत सामग्री, देश-प्रदेश के, विभिन्न हिस्से तक पहुंचे । इसी मद्देनज़र संस्था के अध्यक्ष अघोराचार्य महाराजश्री बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के निर्देशानुसार उत्तर-प्रदेश के लखीमपुर जिले के मैलानी रेलवे जंक्शन के समीप नारंग गाँव स्थित अघोरपीठ ‘माँ सर्वेश्वरी ब्रह्मनिष्ठालय’ के सौजन्य से संस्था की ‘महिला मण्डल’ शाखा ने भी ‘कम्बल एवं बच्चों के लिए जूता व् गर्म टोपी वितरण’ का आयोजन किया है । ‘महिला मण्डल’ द्वारा दिनाँक 29 दिसंबर 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम के तहत क़रीब 200 लोगों को कम्बल तथा बच्चों को गर्म टोपी व् जूता वितरित किया जाएगा । इसके अलावा उपस्थित सभी लोगों को चूड़ा व् गुड़ भी प्रसाद के तौर पर दिया जाएगा । यह समस्त कार्यक्रम मैलानी स्थित अघोरपीठ ‘माँ सर्वेश्वरी ब्रह्मनिष्ठालय’ के परिसर में दोपहर 12:00 बजे से आयोजित किया गया है ।

