Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

शीतलहर एवं पाले से फसल की सुरक्षा के लिए किसान सतर्क रहें एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी गई सलाह पर अमल करें: कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टि से निराकरण प्राथमिकता पर रखें

रिपोर्टर- मुहम्मद ख्वाजा
अतुल्य भारत चेतना
टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश)

कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने जिले में यूरिया खाद की वितरण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए बताया कि जिले में यूरिया खाद का लगभग सभी क्षेत्रों में वितरण किया जा चुका है। जिले के मझौले किसान अर्थात ऐसे किसान जिनका रकबा 5 एकड़ से अधिक है, जिन्हें और खाद की आवश्यकता है वो भी नियमानुसार खाद वितरण केंद्रों से प्राप्त कर सकते हैं। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने मौसम को दृष्टिगत रखते हुए किसानों से अपील की है कि वे समय समय पर कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जारी की गई सलाह को माने। शीतलहर एवं पाले से फसल की सुरक्षा के उपाय करें। रबी की फसलो को शीतलहर एवं पाले से काफी नुकसान होता है। जब तापक्रम 5 डिग्री से.ग्रे. से कम होने लगता है तब पाला पड़ने की पूर्ण संभावना होती है। जब भी पाला पड़ने की सम्भावना हो या मौसम पूर्वानुमान विभाग से पाले की चेतावनी दी गई हो तो फसल में हल्की सिंचाई दे देनी चाहिए।सिंचाई करने से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में बढ़ोतरी हो जाती हैं। फसल को पाले से बचाने के लिए आप अपने खेत में रात में 12रू00 बजे धुंआ पैदा कर दें जिससे तापमान जमाव बिंदु तक नहीं गिर पाता और पाले से होने वाली हानि से बचा जा सकता है। जिस दिन पाला पड़ने की संभावना हों तब 400 मिली. गंधक के तेजाब को 400 लीटर पानी में घोलकर एक एकड़ क्षेत्र में स्प्रेयर पम्प से छिड़काव करें। पाला से बचाव हेतु यूरिया की 2 ग्रा./ली. पानी की दर से घोल बनाकर फसलों पर छिडकाव करें अथवा 8 से 10 कि.ग्रा./ एकड़ की दर से भुरकाव करें। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने जिले में चल रही 69वीं राष्ट्रीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि खिलाड़ियों एवं उनके कोच के रहने खाने की व्यवस्था उचित रहे। समय पर गुणवत्तापूर्ण एवं पौष्टिक नाश्ता, लंच, डिनर मिले। सभी संबंधित जिला अधिकारी निरंतर मॉनिटरिंग पर रहें। बैठक में विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा लोअर बुंदेलखंड क्षेत्र में औद्योगिक विकास को प्रमुखता से प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय औद्योगिक विकास की संकल्पना को सामने रखा गया है।
जिला प्रशासन द्वारा जिले में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एमपीआईडीसी के प्रबंध संचालक से अनुरोध किया गया था , इसी क्रम में पिछले दिनों कार्यकारी संचालक प्रतुल सिंह द्वारा भ्रमण कर जिला टीकमगढ़ में मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम अंतर्गत मध्यप्रदेश औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग को औद्योगिक प्रयोजन हेतु कुल 203.143हे. भूमि आवंटन का चिन्हांकन किया गया था। जिसके आवंटन की कार्यवाही प्रचलन में है। शीघ्र ही आवंटन की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी।कलेक्टर श्रोत्रिय ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए नवीन निर्देशों की जानकारी दी एवं सभी ईआरओ एवं एईआरओ को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने के निर्देश दिए उन्होंने बताया कि जिले के सभी नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं वो अपने बीएलओ से संपर्क कर फॉर्म 6 प्राप्त करें एवं उसमें जानकारी भरकर बीएलओ के पास जमा कराएं ताकि मतदाता सूची में उनका नाम जोड़ा जा सके।
बैठक में कलेक्टर श्रोत्रिय ने कलेक्टर/कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में दिये गये निर्देशों की प्रगति के बारे मे सभी संबंधित विभागों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को बिन्दुवार प्रगति की जानकारी समय पर प्रविष्टि करने के निर्देश दिये। उन्होंने रिपोर्ट के पालन प्रतिवेदन की साप्ताहिक रिपोर्ट बनाकर समीक्षा के लिए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख विभागीय योजनाओं को नवाचार करते हुए क्रियान्वित करें। श्रोत्रिय ने सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिए कि पट्टा हेतु संभावित हितग्राहियों के सर्वे उपरांत सूची की गंभीरता से जांच की जाए एवं शासन के मापदंडो के अनुसार पात्र पाए जाने वाले हितग्राहियों को ही सूची में शामिल किया जाए। बैठक में कलेक्टर श्रोत्रिय ने सीएम हेल्पलाईन की विभागवार समीक्षा की सभी विभागों को शिकायतों को उनके प्रकार के आधार पर चयन कर लंबित शिकायतों के निराकरण कर जानकारी संधारित करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात श्रोत्रिय ने कोर्ट प्रकरण, अवमानना प्रकरण, आयुष्मान भारत योजना, विभिन्न विभागों के अंतर्गत ई-केवाईसी की प्रगति, टीएल पत्रकों की विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे,डिप्टी कलेक्टर अंजली शर्मा, एस डी एम टीकमगढ़ संस्कृति मुदित लटौरिया, एस डी एम जतारा संजय कुमार दुबे, एस डी एम बल्देवगढ़ भारती देवी मिश्रा,सीएमएचओ पीके माहौर,सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला, पीओडूडा शिवि उपाध्याय,जिला लोक सेवा प्रबंधक अमन गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text