Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

हिस्ट्रीशीटर बदमाश मिथुन के एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

अतुल्य भारत चेतना (मेहरबान अली कैरानवी)


कैराना। झिंझाना थानाक्षेत्र के पांवटी खुर्द के जंगल में मुठभेड़ के दौरान मारे गए एक लाख रुपये के इनामी बदमाश मिथुन के एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच उपजिला मजिस्ट्रेट कैराना ने शुरू कर दी है। विगत 01 दिसंबर की रात्रि करीब 10:42 बजे झिंझाना थानाक्षेत्र के गांव पावटी खुर्द के जंगल में मंसूरा-वेदखेड़ी रोड पर सतीश कश्यप के खेत में स्थित झोपड़ी में बदमाशों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिस पर पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए बदमाशों की घेराबंदी की थी। स्वयं को घिरता देखकर बदमाशों ने टीम पर फायरिंग कर दी थी। जवाब में पुलिस व स्वाट टीम की ओर से आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया था, जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया। मृतक बदमाश की शिनाख्त मिथुन निवासी ग्राम अलाउद्दीनपुर थाना झिंझाना के रूप में हुई। मिथुन थाना झिंझाना का हिस्ट्रीशीटर था तथा उसके ऊपर शामली व बागपत पुलिस की ओर से एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। बदमाश के एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच उपजिला मजिस्ट्रेट कैराना निधि भारद्वाज के द्वारा शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी व्यक्ति के पास मुठभेड़ से सम्बंधित कोई सूचना अथवा साक्ष्य है तो वह आगामी 10 जनवरी 2026 तक उनके कार्यालय में उपलब्ध करा सकता है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text