इसे भी पढ़ें (Read Also): जनपद पंचायतो की ग्राम पंचायतो में अधिकारियों की मिलीभगत से जमकर बह रही भ्रष्टाचार की गंगा
अतुल्य भारत चेतना (प्रशांत कुमार चक्रवर्ती)
गाजीपुर । बैडमिंटन संघ की ओर से जिले के उभरते और अनुभवी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 27 व 28 दिसंबर को जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता नेहरू स्टेडियम स्थित इंडोर हॉल में संपन्न होगी।
इस चैंपियनशिप में जिले के पुरुष खिलाड़ी 14 वर्ष से ऊपर सिंगल, 17 वर्ष से ऊपर सिंगल तथा 35 वर्ष से ऊपर डबल (वेटरन वर्ग) में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना और उन्हें भविष्य के बड़े मंचों के लिए तैयार करना है।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी मुकाबले नॉकआउट प्रणाली के अंतर्गत खेले जाएंगे तथा प्रत्येक मैच ‘बेस्ट ऑफ 3’ प्रारूप में होगा, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रतिस्पर्धात्मक अनुभव मिल सके।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को गाजीपुर बैडमिंटन संघ की ओर से ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष प्रह्लाद राय, सचिव संतोष कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष राजेश अग्रहरी एवं बृजेश यादव, बैडमिंटन कोच चंदन यादव, संरक्षक योगेंद्र कुमार, साथ ही अमित अग्रहरी, गौरव एवं पंकज प्रजापति सहित कई खेल प्रेमी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संघ के पदाधिकारियों ने जिले के सभी योग्य खिलाड़ियों से इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।

