Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

बिहू अटैक फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रयागराज के नाज़ हॉस्पिटल में कलाकारों को देखने उमड़ा हुजूम: संगम नगरी प्रयागराज पहुंची बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री डेजी शाह:

बिहू अटैक फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रयागराज के नाज़ हॉस्पिटल में कलाकारों को देखने उमड़ा हुजूम:

संगम नगरी प्रयागराज पहुंची बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री डेजी शाह:

सेना के जवानों पर आधारित फिल्म बिहू अटैक में हैं जम्मू कश्मीर से लेकर असम और असम के उत्सव की झलक फिल्म मेकर व ऐक्टर देव मनेरिया 

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्म स्थल प्रयागराज आकर गर्व महसूस हो रहा है , डॉ नाज़ फात्मा को बताया नारी शक्ति का स्तंभ (ऐक्ट्रेस डेज़ी शाह)

संवाददाता आमिर मिर्जा

प्रयागराज:करैली के नाज़ हास्पिटल में सेना के जवानों पर आधारित फिल्म बिहू अटैक के कलाकारों के पहुंचने पर भीड़ उमड़ पड़ी।सड़कों से लेकर घरों के छतों व बारजों पर लोग कलाकारों की झलक पाने को बेताब दिखे। खुली गाड़ी पर जहां गोल्ड मेडलिस्ट खुशबू निषाद और डॉ नाज़ फात्मा कलाकारों को लीड कर रही थीं तो वहीं बन्द गाड़ीयों में बीहु अटैक के फिल्म मेकर व ऐक्टर देव मनेरिया और ऐक्ट्रेस डेज़ी शाह सवार थीं।नाज़ हास्पिटल पहुंचने पर कलाकारों का पुष्प वर्षा व नगाड़ों से स्वागत किया गया।वहीं कलाकारों की झलक व सेल्फी लेने की होड़ मच गई। सुरक्षा गार्डों ने कलाकारों को अपने घेरे में लेकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया। डॉ नाज़ फात्मा ने ने कलाकारों को और गोल्ड मेडलिस्ट खुशबू निषाद को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।बीहु अटैक फिल्म प्रमोशन के लिए प्रयागराज आए फिल्म मेकर व ऐक्टर देव मनेरिया ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बताया की बीहु असम का एक फेस्टिवल है।और फिल्म आर्मी बेज़्ड है।इसमें जम्मू कश्मीर से लेकर असम तक के देश के जांबाज सैनिकों पर बीतने वाली हर एक छोटी से बड़ी घटना को दर्शाया गया है।फिल्म की ऐक्ट्रेस डेज़ी शाह ने इसमें एक गृहिणी की भूमिका निभाई हैं फिल्म रोमांच और थ्रिलर से भरपूर एक पारिवारिक फिल्म है।जिसे सभी लोग बैठ कर देख सकते हैं।देव मनेरिया ने यह भी बताया की वह यहां पर दूसरी बार आए हैं। इससे पहले वह महा कुम्भ पर आए थे कहा यहां के लोग काफी स्नेहिल हैं।यह शहर अध्यात्म व मोक्षदायिनी गंगा जमुना सरस्वती का पावन स्थल को गौरवान्वित करता है।मुझे यहां आकर गर्व की अनुभूति हो रही है।१६ जनवरी को पूरे भारत में एक साथ प्रदर्शित होने वाली बीहु अटैक फिल्म में देव मनेरिया लीड रोल में हैं तो डेज़ी शाह उनकी को ऐक्ट्रेस हैं साथ में अरबाज़ खान राहुल देव रज़ा मुराद टार्ज़न जैसे मंझे हुए कलाकार भी हैं।पहली बार प्रयागराज आई फिल्म की ऐक्ट्रेस डेज़ी शाह ने अमिताभ बच्चन जैसे सदी के महानायक के जन्म स्थल इलाहाबाद का ज़िक्र करते हुए कहा की मैं यहां आकर गर्व महसूस कर रही हूं।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text