Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

बड़ी कार्यवाही – 2 अलग अलग जगह पर साइबर ठगी के 22 आरोपी गिरफ्तार

बड़ी कार्यवाही – 2 अलग अलग जगह पर साइबर ठगी के 22 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता भरतपुर

कामां – डीग जिले के कस्वा कामां के जुरेहरा व कैथवाड़ा क्षेत्र से पुलिस की बड़ी कार्यवाही साईबर ठगी करते 22 साईबर ठगों को थाना जुरहरा व कैथवाड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ! कब्जे से कैथवाड़ा पुलिस ने 9 मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड एवं साइबर ठगीं के पैसों से खरीदी गई एक पिकअप गाड़ी जप्त की गई है वही दूसरी और जुरहरा पुलिस ने 10 एण्ड्रोईड मोबाईल फोन, चौदह फर्जी सिम कार्ड, तीन फर्जी ए.टी.एम. कार्ड, एक KIA गाडी व एक बोलेरो गाडी जब्त की गई !

सोशल मीडिया पर घर बैठे पैन-पैन्सिल पैकिंग करने का, जॉब देने का विज्ञापन डालकर तथा रजिस्ट्रेशन कराने व जॉब कार्ड बनवाने के नाम पर भोले भाले लोगों से रूपये प्राप्त कर करते हैं सोशल मीडिया पर दूध देने वाली गाय-भैंसों को सस्ते दामों में बेचने का विज्ञापन डालकर, गाय-भैंस को घर पहुंचाने के नाम पर एडवांस में रूपये डलवाकर आमजन को बनाते है शिकार, साइबर ठगी के लिए फर्जी सिम भी करवाते थे उपलब्ध !

कैथवाड़ा पुलिस ने .1.शरीफ पुत्र गफूर. निवासी गढ़ी झीलपट्टी. 2.सद्दाम पुत्र जाकर.3. रासिद पुत्र जाकर.4. तारीफ खान पुत्र असर मोहम्मद उर्फ अजर मोहम्मद.5. मनीष उर्फ मुंशी पुत्र रूप सिंह.6.धीरज पुत्र श्याम सिंह.7 इरशाद पुत्र शरीफ.एवं दो विधि से संघर्ष बालक किए निरूद्ध।

8-ईसाक पुत्र दीनू जाति मेव निवासी गांवडी थाना जुरहरा जिला डीग राज. 9. मुबीन पुत्र मेहरचन्द मेव निवासी गांवडी थाना जुरहरा जिला डीग राज. 10. शौकीन पुत्र कल्लू मेव निवासी गांवडी थाना जुरहरा जिला डीग राज. 11 इसराईल पुत्र नब्बल मेव निवासी गांवडी थाना जुरहरा जिला डीग राज. 12. तारिफ पुत्र अख्तर हुसैन मेव निवासी बामनी थाना जुरहरा जिला डीग राज. 13. सोहेब खान पुत्र सकूर मेव निवासी गांवडी थाना जुरहरा जिला डीग राज. 14. अब्दुल लतीफ पुत्र हाजी अज्जी मेव निवासी गांवडी थाना जुरहरा जिला डीग राज. 15. असपाक मोहम्मद पुत्र शेर मोहम्मद मेव निवासी गांवडी थाना जुरहरा जिला डीग राज. 16. सोहिल पुत्र फारूख मेव उम्र निवासी सिंगलहेडी थाना पुन्हाना जिला नूंह हरियाणा 17. शौकिन पुत्र उस्मान मेव निवासी गांव सिंगलहेडी थाना पुन्हाना जिला नूंह हरियाणा 18. जमशेद पुत्र गम्मू मेव निवासी गांव खेडलीनानू थाना जुरहरा जिला

19-याहया पुत्र कल्लू मेव निवासी ग्राम गांवडी थाना जुरहरा जिला डीग 

20- संजीद पुत्र अजीम मेव निवासी ग्राम गांवडी थाना जुरहरा जिला डीग

 21.साबिर पुत्र अजीम मेव निवासी ग्राम गांवडी थाना जुरहरा जिला डीग 

22 आरिफ पुत्र शेरू मेव निवासी ग्राम गांवडी थाना जुरहरा जिला डीग को गिरफतार किया है|

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text