Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

विद्युत मोटर ना मिलने पर मोटर के सेक्शन एवं डोरियां भी किए जा रहे है जब्त

अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता: शहजाद वेग

टीकमगढ़।,अधीक्षण अभियंता टीकमगढ़ एवं कार्यपालन अभियंता जतारा के निर्देशन में विद्युत वितरण केंद्र पलेरा सहायक अभियंता लक्ष्मण कुशवाहा एवं कर्मचारियों के कर्मचारियों द्वारा रवि फसल की सिंचाई के लिए अवैध तरीके से विद्युत मोटरों को चलाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार दिनांक 18.12.2025 को विद्युत वितरण कम्पनी के सहायक अभियंता लक्ष्मण कुशवाहा के नेतृत्व में लारोन, पठरिया, बख़तपुरा एवं टोरिया गावों में पहुंचकर यहाँ पर कुओं एवं नालों में सिंचाई के लिए बिना स्थाई/अस्थाई कनेकशन के रखी गई अवैध लगभग 9 विद्युत मोटरों एवं 4 सेक्शन भी जब्त किए गए । एवं लगभग 8 व्यक्तियों पर अवैध रूप से पंप मोटर चला रहे लोगों पर विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत पंचनामा बनाया गया । इस दौरान विजली की चोरी करने वालो में हडकंप की स्थिति देखने को मिली। सहायक अभियंता लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि विभाग द्वारा विद्युत चोरी करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए विद्युत का उपयोग करने वाले किसान समय अस्थाई व स्थाई विद्युत कनेक्शन लेकर ही सिंचाई हेतु मोटर का इस्तेमाल करें।उक्त कार्यवाही में विद्युत विभाग के सहायक लाइन मेन भीम सिंह भदौरिया एवं आउटसोर्स कर्मचारी विक्रम सिंह गौर , गौस मुहम्मद, दिनेश अहिरवार, अवधेश अहिरवार, अभियंत सिंह, अंकुर खरे, धनीराम कुशवाहा, उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text