जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।
पीएम श्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 2 एमडी महादेव नगर श्री मोहनगढ़, जैसलमेर में पीएम श्री गतिविधि के अंतर्गत दिनांक 16 दिसंबर 2025 से 17 दिसंबर 2025 तक ट्विनिंग टू स्कूल फील्ड विजिट एवं एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत चिन्हित विद्यार्थियों एवं कार्मिकों का 65 सदस्यीय दल जोधपुर शहर के शैक्षणिक एवं दर्शनीय स्थलों के अवलोकन हेतु भ्रमण पर गया।इस शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व संस्था प्रधान स्वरूप सुथार ने किया। भ्रमण के प्रथम दिवस दल ने सर्वप्रथम नवनिर्मित अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए। इस अवसर पर मंदिर के स्वामी जी द्वारा नशा मुक्ति विषय पर शॉर्ट वीडियो एवं प्रेरक उद्बोधन प्रस्तुत किया गया जो अत्यंत शिक्षाप्रद रहा। संस्था प्रधान स्वरूप सुथार ने सभागार में उपस्थित सभी को विद्यालय की गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी तथा स्वामी जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इसके पश्चात दल ने सुरपुरा फॉसिल पार्क का भ्रमण किया जहाँ लोहे की उपयोगी सामग्री से निर्मित विशाल पशु मॉडलों का अवलोकन किया गया। उद्यान का सौंदर्यीकरण अत्यंत आकर्षक एवं दर्शनीय पाया गया।
इसे भी पढ़ें (Read Also): सेड़वा सीआई प्रभुराम का पदग्रहण, भीम आर्मी पदाधिकारियों ने साफा पहनाकर किया स्वागत
*द्वितीय दिवस* विद्यार्थियों ने *बरकतुल्लाह खान क्रिकेट स्टेडियम उम्मेद उद्यान एवं उम्मेद भवन पैलेस का भ्रमण किया। उम्मेद भवन पैलेस में संग्रहालय में संकलित पौराणिक कालीन वस्तुओं का अवलोकन किया गया तथा इसके भव्य आर्किटेक्चर को देखा गया। इसके उपरांत साइंस पार्क जोधपुर का भ्रमण किया गया जहाँ साइंस गार्डन एवं संग्रहालय में विज्ञान के नियमों को बड़े मॉडलों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।ट्विनिंग टू स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत दल ने लकी बाल निकेतन विद्यालय का अवलोकन किया। वहाँ विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह राठौड़ एवं लकी कॉलेज के प्रधानाचार्य सौरभ खत्री के मार्गदर्शन में शैक्षणिक गतिविधियों को समझा गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान स्वरूप सुथार एवं अध्यापक जेठू सिंह ने विद्यालय विकास मॉडल एवं शैक्षिक सुधारों के बारे में जानकारी दी जिसे सभी ने सराहा। दल द्वारा बालवाटिका कंप्यूटर लैब एवं खेल कक्ष का अवलोकन किया गया जो अनुकरणीय रहा।इसके पश्चात दल माचिया सफारी पार्क के भ्रमण हेतु गया जहाँ कायलाना झील का अवलोकन किया गया। इस दौरान जसवंत सिंह इंदा भाजपा प्रवीण जैन विश्व हिंदू परिषद एवं हिमांशु सिंह द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया तथा पीएम श्री विद्यालय के सेल्फी प्वाइंट पर सामूहिक फोटो ली गई। संस्था प्रधान द्वारा विद्यालय की विकास योजनाओं की जानकारी दी गई। सायंकाल भ्रमण दल द्वारा कैंप फायर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं तथा समसामयिक विषयों पर विचार-विमर्श किया।भ्रमण के समापन पर दल ने रामदेवरा स्थित बाबा रामदेव मंदिर के दर्शन किए तथा तत्पश्चात विद्यालय लौट आया।
इस भ्रमण में अध्यापक जेठू सिंह मनीष कुमार सिहाग कंचन लता जांगिड़ गुरमीत कौर मोती सिंह उत्तम सिंह सतपाल सिंह एवं एसएमसी सदस्य बिरम सिंह व जसवंत सिंह उपस्थित रहे। संस्था प्रधान स्वरूप सुथार ने बताया कि पूर्व में विद्यालय द्वारा मोहनगढ़ जैसलमेर शहर एवं आसपास के दर्शनीय व शैक्षणिक स्थलों का भ्रमण कराया गया था तथा इस बार जोधपुर जिले के शैक्षणिक एवं दर्शनीय स्थलों का अवलोकन कराया गया। इस भ्रमण से विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद प्राप्त किया और उन्हें नई व रोचक जानकारियाँ मिलीं।

