ज़िलाधिकारी श्री मनीष क़ुमार वर्मा , गुरुवार रात्रि में सिविल लाइंस, नरूला रोड एवं हिन्दू हॉस्टल के पास बनाए गए रैन बसेरों का निरीक्षण किया तथा वहाँ पर लोंगो को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने रैन बसेरों में रह रहें से लोगों बात कर उन्हें उपलब्ध करायी जा रहीं सुविधाओं की जानकारी ली जिसपर उनके द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा लोगों को कंबल भी वितरित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवम् राजस्व श्रीमती विनीता सिंह,उप जिलाधिकारी सदर श्री अभिषेक सिंह,तहसीलदार सदर श्री अनिल पाठक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Chhindwara news; भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा आज, शनिचरा बाजार से होगी शुरुआत
