रुपईडीहा (बहराइच)। गुरुवार को थाना रुपईडीहा क्षेत्र के बाबागंज मेला परिसर में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को केंद्र में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि उप निरीक्षक अजय कुमार, कांस्टेबल अतुल पांडेय तथा महिला आरक्षी प्रिया पांडेय द्वारा उन्हें महिला संबंधी अपराधों की शिकायत के लिए टोल-फ्री नंबरों, साइबर अपराधों से बचाव तथा आवश्यक कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कन्या सुमंगला योजना और मातृ वंदना योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। साथ ही मानव तस्करी और बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाई गई। घरेलू हिंसा अधिनियम और दहेज उत्पीड़न अधिनियम की जानकारी देते हुए महिलाओं और बालिकाओं की समस्याएं भी सुनी गईं।
इसे भी पढ़ें (Read Also): उमेश गुप्ता की हार्ट अटैक से मृत्यु लोगों ने दी श्रद्धांजलि

