Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

प्रयागराज की शेरनी खुशबू निषाद नंदा का ज़ोरदार स्वागत AIMIM ने किया

प्रयागराज की शेरनी खुशबू निषाद नंदा ने भारत के देश के उत्तर प्रदेश राज्य के ज़िला प्रयागराज का बढ़ाया मान एआईएमआईएम ने किया जोरदार स्वागत:

रिपोर्ट आमिर मिर्ज़ा 

प्रयागराज। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम महानगर यूनिट महानगर अध्यक्ष अफ़सर महमूद के निर्तेत्व में भारत की शान स्वर्ण पदक विजेता प्रयागराज की शेरनी खुशबू निषाद नंदा के घर जाकर उनका जोरदार स्वागत किया शॉल ओढ़ाकर फूल माला बुके देकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और आशा व्यक्त किया कि भविष्य में इसी तरह से वो भारत और अपने गृह जनपद प्रयागराज का मान बढ़ाती रहेगी खुशबू निषाद ने बेरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ करते हुए कहा मैं हैदराबाद में रहती थी उनके कामों को देखा और कहा मैं उनको आज की फोटो उनको टैग करूंगी और कहा कि बेरिस्टर साहब एक सच्चे देश भक्त हैं खुशबू निषाद के माता पिता भी हम लोगों की खुशी में साथ खड़े रहे और अतिथियों का मिठाई खिलाकर स्वागत किया ।महानगर की टीम में संघटन मंत्री सैय्यद इरशाद आलम महानगर प्रवक्ता इफ्तेखार अहमद मंदर,महानगर उपाध्यक्ष रियाज़ुल हक चौधरी, महानगर उपाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद अंसारी शहर पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद आदि लोग शामिल रहे ।

भवदीय 

अफ़सर महमूद 

महानगर अध्यक्ष AIMIM 

प्रयागराज इलाहाबाद

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text