प्रयागराज की शेरनी खुशबू निषाद नंदा ने भारत के देश के उत्तर प्रदेश राज्य के ज़िला प्रयागराज का बढ़ाया मान एआईएमआईएम ने किया जोरदार स्वागत:
रिपोर्ट आमिर मिर्ज़ा
इसे भी पढ़ें (Read Also): राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित हुए 13,194 वाद
प्रयागराज। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम महानगर यूनिट महानगर अध्यक्ष अफ़सर महमूद के निर्तेत्व में भारत की शान स्वर्ण पदक विजेता प्रयागराज की शेरनी खुशबू निषाद नंदा के घर जाकर उनका जोरदार स्वागत किया शॉल ओढ़ाकर फूल माला बुके देकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और आशा व्यक्त किया कि भविष्य में इसी तरह से वो भारत और अपने गृह जनपद प्रयागराज का मान बढ़ाती रहेगी खुशबू निषाद ने बेरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ करते हुए कहा मैं हैदराबाद में रहती थी उनके कामों को देखा और कहा मैं उनको आज की फोटो उनको टैग करूंगी और कहा कि बेरिस्टर साहब एक सच्चे देश भक्त हैं खुशबू निषाद के माता पिता भी हम लोगों की खुशी में साथ खड़े रहे और अतिथियों का मिठाई खिलाकर स्वागत किया ।महानगर की टीम में संघटन मंत्री सैय्यद इरशाद आलम महानगर प्रवक्ता इफ्तेखार अहमद मंदर,महानगर उपाध्यक्ष रियाज़ुल हक चौधरी, महानगर उपाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद अंसारी शहर पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद आदि लोग शामिल रहे ।
भवदीय
अफ़सर महमूद
महानगर अध्यक्ष AIMIM
प्रयागराज इलाहाबाद

