Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित हुए 13,194 वाद

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

कैराना। न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 13,194 वादों का निपटारा किया गया। इस दौरान 5 करोड़, 30 लाख, 21 हजार 150 रुपये की धनराशि का सेटलमेंट किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली व उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा उ.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ कैराना स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में दीप प्रज्वलन करके किया गया, जिसमें समस्त न्यायिक अधिकारीगण तथा बैंक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव प्रतिभा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा 04 मामले, प्रधान न्यायाधीश-पारिवारिक न्यायालय द्वारा 28 मामले, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) न्यायालय द्वारा 02 मामले, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश(रेप एंड पॉक्सो) कैराना न्यायालय द्वारा 15 मामले, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश(एससी/एसटी विशेष) शामली न्यायालय द्वारा 250 मामले, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश(त्वरित न्यायालय) शामली द्वारा 02 मामले, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय शामली द्वारा 930 मामले, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कैराना न्यायालय द्वारा 223 मामले, सिविल जज (जू.डि.)/न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली न्यायालय द्वारा 496 मामले, न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली न्यायालय द्वारा 518 मामले, सिविल जज(जूनियर डिवीजन)/एफटीसी शामली न्यायालय द्वारा 336 मामले, सिविल जज जूनियर डिवीजन कैराना न्यायालय द्वारा 361 मामले तथा अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट संख्या-01 कैराना न्यायालय द्वारा 308 मामले निस्तारित किये गए। इस प्रकार जनपद शामली स्थित समस्त न्यायालयों के द्वारा 3458 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल 45,65,090 रूपये का सेटलमेंट किया गया। राजस्व न्यायालयों द्वारा कुल 9,094 मामलों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया, जिसमें 3,28,259 रुपये की धनराशि का सेटलमेंट किया गया। इसके अलावा बैंकों से सम्बन्धित 317 प्री-लिटीगेशन वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल 4,81,24,353 रुपये की धनराशि का सेटलमेंट हुआ। इस प्रकार जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण- शामली अनिल कुमार के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान 13,194 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल 5,30,21,150 रूपये की राशि का सेटलमेंट हुआ। प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली ने राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text