शहडोल। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक अमराडंडी के पास एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि धनपुरी कांग्रेस मंडल अध्यक्ष से जुड़े युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को बेरहमी से पीट दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमलाई फाटक के पास रहने वाले रामावतार महरा पर गुड्डा रवि सिंह सेंगर एवं ओमकार सिंह ने लाठी, रॉड और तलवार से हमला किया। हमले में रामावतार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Lakhimpur News: श्रीमती चन्द्रप्रभा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भव्य हिंदू सम्मेलन सम्पन्न
बताया जा रहा है कि यह विवाद शारदा ओसीएम कॉलरी में जमीन फंसी होने और नौकरी को लेकर लंबे समय से चला आ रहा था, जो बुधवार को हिंसक रूप ले बैठा।
पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कार्रवाई जारी है।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
