देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को तुषार के पिता मनोज शर्मा और माता से फोन पर बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने भाजपा नेता डॉ. नवीन भट्ट के मोबाइल फोन के माध्यम से पीड़ित परिवार से बात की और घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने तुषार के पिता और माता को भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें (Read Also): समाजवादी पार्टी गाजीपुर के तत्वाधान में महर्षि कश्यप एवं गुहराज निषाद की जयंती पर पार्टी कार्यालय समता भवन पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि पीड़ित परिवार को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सरकार आवश्यक कदम उठाएगी।
इस दौरान पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार से उन्हें न्याय की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने परिवार को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया और कहा कि प्रशासन लगातार मामले पर नजर बनाए हुए है।

