खरगापुर में राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता को भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत ने किया सम्मानित, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दो वर्ष पूर्ण होने पर कार्यकर्ताओं को दी बधाई
अतुल्य भारत चेतना (संवाददाता: धर्मेंद्र सिंह लोधी)
इसे भी पढ़ें (Read Also): विधायक नानपारा की मौजूदगी में कोतवाली नानपारा में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक
टीकमगढ़। खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौबारा में स्वर्गीय नन्हेलाल विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर आयोजित 13वें राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में खरगापुर मंडल अध्यक्ष अमित जैन एवं अन्य कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सेवा एवं समर्पण के दो वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी गई।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि खेल अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं। जिले एवं खरगापुर क्षेत्र का युवा वर्ग विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम कमा रहा है और क्षेत्र का गौरव बढ़ा रहा है। यह टूर्नामेंट न केवल खेल प्रतिभा को प्रोत्साहन देता है, बल्कि स्वर्गीय नन्हेलाल विश्वकर्मा की स्मृतियों को भी जीवंत रखता है। उन्होंने विजेता टीम को हार्दिक बधाई एवं सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री पूरन लोधी, खरगापुर मंडल अध्यक्ष अमित जैन, लखन राजपूत, संध्या सोनी, जसविंदर प्रताप सिंह, पूर्व एसडीएम एवं वर्तमान निवाड़ी सांसद प्रतिनिधि द्विवेदी, टूर्नामेंट आयोजक हरिशंकर विश्वकर्मा, क्रिकेट क्लब अध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा, ओपी तिवारी, दिग्विजय सिंह परमार, मेडी सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सिमरा खुर्द में पीड़ित लोधी परिवार से मिलीं भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत, हर संभव मदद का दिया भरोसा
जतारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिमरा खुर्द में जमीन विवाद के कारण एक ही लोधी परिवार के सदस्यों की हत्या की घटना में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने पीड़ित परिवार एवं नाबालिग बच्चों से मुलाकात की। इस भावुक पल में उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
श्रीमती राजपूत ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं, महिला-बाल विकास एवं संबल योजना से मिलने वाले लाभों को पीड़ित परिवार तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त की और न्याय सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

