Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 15 दिसंबर को जिले में लगेंगे आरोग्य शिविर आमजन को मिलेंगी निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं जिले में आयोजित होंगे दो रक्तदान शिविर

*जैसलमेर।(सी आर देवपाल जैसलमेर)।*

वर्तमान राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में 15 दिसंबर 2025 को आरोग्य शिविरों’ का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि जिले के सभी जिला अस्पतालों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित उप-स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित आरोग्य शिविरों में विशेष स्वास्थ्य सेवाएं आमजन के लिए निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। जिला स्तर पर आयोजित होने वाला आरोग्य शिविर जिला मुख्यालय पर स्थित जिला अस्पताल परिसर में आयोजित किया जायेगा । इस दौरान राज्य सरकार के पिछले दो वर्षो में किए गये कार्यो की विकास प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पालीवाल ने बताया कि आरोग्य शिविरों में आमजन को विभिन्न रोगों की जांच उपचार परामर्श एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण किया जाएगा। साथ ही जिले में श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर व जिला अस्पताल पोकरण चिकित्सा संस्थानों में रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा जिससे जरूरतमंदों को आपात स्थिति में रक्त उपलब्ध कराने में सहायता मिल सके।

*आरोग्य शिविरों में आमजन को उपलब्ध कराई जाने वाली प्रमुख सेवाएं*-

डॉ पालीवाल ने बताया कि आरोग्य शिविरों में ओपीडी सेवायें-जनरल फिजिशियन स्त्री रोग शिशु रोग ईएनटी कैंसर संबंधी सेवाएं तथा स्वास्थ्य परीक्षण-रक्तचाप मधुमेह कैंसर एनीमिया टीबी अन्धता संबंधी जांच की सेवाऐं दी जाएगी

उन्होंने बताया कि आयोजित शिविरों में गर्भवती एवं धात्री माताओं की एएनसी जांच परामर्श एमसीपी कार्ड वितरण कार्य शिशुओं की स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण विभिन्न प्रकार के डायग्नोस्टिक टेस्ट लैब टेस्ट सहित आवश्यक दवाइयों का निशुल्क वितरण मासिक धर्म स्वच्छता पोषण एवं स्वस्थ जीवनशैली पर जागरूकता सत्र व रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।इसके अलावा आमजन के लिए आभा आईडी जारी करने के लिए अलग से काउन्टर स्थापित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आरोग्य शिविरों के सफल संचालन व अधिकाधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए जिला स्तर से सभी बीसीएमओ पीएमओ चिकित्सा अधिकारियों सहित स्वास्थ्य कर्मियों को शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ डॉ पालीवाल द्वारा रविवार को वी सी के माध्यम से समस्त चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आरोग्य शिविरों के आयोजन हेतु पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करें किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहे ताकि जिले में अधिक से अधिक लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।

Author Photo

सी आर जैसलमेर

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text