अतुल्य भारत चेतना
तरुन कुमार
बरेली। क्योलडिया थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर गोटिया के शिवकुमार ने अपनी बेटी नत्थो देवी की शादी अब से 10 साल पहले बरेली सिटी के बबलू के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी और अपनी समर्थ के अनुसार दहेज भी दिया था।

इसे भी पढ़ें (Read Also): श्री रामजानकी इण्टर कालेज में आयोजित होगा वृहद रोज़गार मेला
लेकिन बबलू आए दिन उसकी बेटी को मारता पीटता और जान से मारने की धमकी देता बेटी ने जब सारी कहानी अपने पिता को बताइ तो पिता अपने साथ उसे बरेली सिटी से लेकर 2 महीने पहले चला आया इस पर नत्थोदेवी अपने मायके रह रही थी।होली पर उसका पति उसे लेने आया लेकिन वह नहीं गई आज बबलू अपने चार साथियों के साथ ससुराल आया और पत्नी से ससुराल चलने को कहा इस पर कहा सुनी हो गई और बबलू ने अपने ससुर शिव कुमार पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया अचानक हुए हमले से शिवकुमार गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए घर वालों ने उन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक से केंद्र में भर्ती कराया जहां पर हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।
subscribe aur YouTube channel


