बेड़नापुर चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ने कलमकारों को किया सम्मानित
सूरज कुमार तिवारी
इसे भी पढ़ें (Read Also): प्रॉमिस लैंड पब्लिक इंटर कॉलेज, रूपैडिहा में क्रिसमस उत्सव का भव्य आयोजन
संवाददाता बहराइच
दिनांक 14दिसम्बर 2025 दिन रविवार बहराइच ।बहराइच। रविवार को थाना कोतवाली देहात के बेड़नापुर चौकी परिसर में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम चौकी क्षेत्र के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों को चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ने अंगवस्त्र व मिठाई देकर सम्मानित किया। चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ने कहा कि सभी पत्रकार देव ऋषि नारद के अनुयाई हैं और वह पूरे संसार को समदृष्टि और गुण दोष के आधार पर देखते हैं। उन्होंने एकजुट होकर काम करने के आवश्यकता पर प्रबल दिया इसके साथ ही साहस और सच्चाई के महत्व पर जोर दिया।इस मौके पर दैनिक भास्कर डिजिटल के संवाददाता शिवाजी अवस्थी, हिंदुस्तान के अरविंद पाठक, अमर उजाला के राकेश मौर्या, दैनिक जागरण के कुलदीप अवस्थी,बस्ती ब्यूरो के बाबू खां,अपराधनामा के वीरेंद्र राव को सम्मानित किया गया। इस मौके पर हेड कांस्टेबल शिवदास गौड़, कांस्टेबल सूरज चौधरी व कांस्टेबल दीपेश कनौजिया मौजूद रहे।

