Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

तलाक के बाद साथ रहने से इनकार पर पति का जानलेवा हमला, पत्नी ने कराया मुकदमा दर्ज

मोहल्ला नईबस्ती निवासी महिला ने अपने पति पर कत्ल की नीयत से हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता रुखसाना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पति जाहिद ने करीब दो माह पहले बिना किसी कारण उसे तलाक दे दिया था।

पीड़िता के अनुसार, बीते दिन आरोपी उसके मायके पहुंचा और जबरन साथ चलने का दबाव बनाने लगा। रुखसाना ने कहा कि तलाक दिए जाने के बाद वह उसके साथ क्यों जाएगी। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और कथित तौर पर चाकू से गले पर वार कर उसे जान से मारने की कोशिश की। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।

सीओ दीपक सिंह ने बताया कि मामला पति-पत्नी से जुड़ा है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

Author Photo

उपेन्द्र सिंह

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text