Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

नाटाणी की विवाह वर्षगांठ पर मिल रही है ढेरों बधाइयां

नाटाणी को मिल रही है विवाह की वर्षगांठ पर बधाई, सुबह से ही लगा है तांता

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता भरतपुर

कामां – डीग जिले के कस्वा कामां कामवन के लवली मेडिकल के मालिक हरप्रसाद नाटाणी की आज विबाह की वर्षगांठ पर अनेक समाज सेवियों ने उनके घर जाकर विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाएं प्रेषित की ! हरप्रसाद नाटाणी कामां खंडेलवाल वैश्य समाज के कोशाध्यक्ष हैं तो वही उनकी पत्नी राजरानी भी कामां खण्डेलवाल समाज की महिला मंडल राधे की वरिष्ठ सदस्य हैं ! हरप्रसाद नाटाणी अपने समाज में ही नही अपितु जोइंट्स ग्रुप ऑफ कामवन व अपना घर सेवा समिति इकाई के महत्वपूर्ण पद पर भी हैं ! जोइंट्स ग्रुप ऑफ कामवन के अध्यक्ष खेमराज खण्डेलवाल व हरि कुम्हेरिया, ब्रजेश सिंगोटिया कार्यकारी अध्यक्ष खंडेलवाल समाज कामां,इत्यादि ने बताया कि हम सब के प्रिय, जायंट्स ग्रुप ऑफ कामवन की रीड,कर्मठकार्यकर्ता, हंसमुख स्वभाव और जीवटता के साथ जीवन व्यतीत करने वाले श्री हर प्रसाद नाटाणी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती राजरानी नाटाणी को वैवाहिक वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं/ बधाई।

आप इसी तरह अपने जीवन में उन्नति के पद पर अग्रसर रहो और स्वस्थ,व्यस्त,मस्त रहते हुए समाज सेवा में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते रहे। ऐसी कामना देते हुए खुशी जाहिर की !

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text