रुद्रपुर – मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) दिवेश शाशनी ने शुक्रवार को अर्थ व संख्या विभाग, कृषि व भूमि संरक्षण विभाग, महिला कल्याण विभाग और महिला सशक्तिकरण विभाग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चारों विभागों में कुल सात कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इस पर सीडीओ ने संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब करते हुए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
सुबह करीब 10 बजे सीडीओ सबसे पहले अर्थ व संख्या विभाग पहुंचे, जहां वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संजय सिंह, कनिष्ठ सहायक भावना राणा, अपर सांख्यिकीय अधिकारी राजीव कुमार जायसवाल और डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रमोद कुमार अनुपस्थित मिले। इसके बाद कृषि व भूमि संरक्षण विभाग में वरिष्ठ सहायक संतोष कुमार कमल और अनुसेवक नंदा बल्लभ पांडे मौजूद नहीं पाए गए। वहीं महिला कल्याण विभाग के प्रशासनिक अधिकारी रजनीश पंत तथा महिला सशक्तिकरण विभाग के वाहन चालक जयनारायण भी ड्यूटी से नदारद मिले।
इसे भी पढ़ें (Read Also): एनएच की घोर लापरवाही, ले ली युवक की जान
निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि अतिरिक्त अर्थ व संख्या विभाग की अपर सांख्यिकीय अधिकारी प्रीति चोपड़ा, अन्वेषक सह संगणक पूजा नयाल और कृषि व भूमि संरक्षण विभाग के सहायक कृषि अधिकारी कमल राणा भ्रमण पर थे। इस पर सीडीओ ने भ्रमण की पुष्टि के लिए संबंधित कार्यालय अध्यक्षों से सुस्पष्ट प्रमाण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
सीडीओ दिवेश शाशनी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में कार्यालयों में कर्मचारियों की अनुपस्थिति की जिम्मेदारी संबंधित कार्यालय अध्यक्षों की होगी और लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

