Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

*सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ,ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा लाभ*

रुपईडीहा (बहराइच)। आदर्श नगर पंचायत रुपईडीहा के वार्ड नंबर 7 स्थित दशहरा बाग क्षेत्र में शुक्रवार को बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई। अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर वैश्य ने पूजा-अर्चना के बाद कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क के निर्माण से न सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि आसपास के निवासियों को भी आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। करीब 220 मीटर लंबी सड़क बनने जा रही है, जो गोकुलपुर, खुशली गांव, पचपकरी समेत कई ग्रामीण बस्तियों को मुख्य मार्ग से जोड़ेगी। वर्षों से जर्जर और कीचड़ भरे रास्तों से परेशान ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में आवागमन बेहद कठिन हो जाता था, जिससे विद्यालय जाने वाले बच्चों और आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर वैश्य ने बताया कि स्थानीय जनता की लंबे समय से चली आ रही समस्या को देखते हुए सड़क निर्माण कार्य की पहल की गई है। उन्होंने कहा कि निर्माण पूरा होने के बाद लोगों को सुरक्षित और सुगम मार्ग की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। सड़क निर्माण पर लगभग 30 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान शंभू राम, पप्पू गुप्ता, सीएम फेलो अभिषेक पांडे, किशन गुप्ता, सचिन पाठक, शैलेश पाठक, अभय पाठक, धर्मेंद्र वर्मा, कन्हैया गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Author Photo

रईस

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text