अतुल्य भारत चेतना | मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। माँ के डांटने पर आत्महत्या करने के इरादे से यमुना नदी पर पहुंची युवती को पुलिसकर्मियों ने सूझ-बूझ व समझदारी का परिचय देते हुए सकुशल बचा लिया। युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें (Read Also): रतनपुर से महंत श्री दिव्यकांत दास जी एवं तारकेश्वर पुरी जी महाराज अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बनेंगे साक्षी
शुक्रवार को यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एक युवती को परेशान हालत में यमुना नदी की ओर जाते हुए देखा। इस पर पुलिसकर्मियों ने युवती को रोककर यमुना नदी की ओर जाने की बाबत पूछताछ की, जिस पर युवती ने यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या करने की बात कही। इस पर पुलिसकर्मियों ने युवती को समझाते हुए चौकी में बैठाया तथा कोतवाली परिसर में स्थित मिशन शक्ति केंद्र पर मामले की सूचना दी, जिस पर मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निरीक्षक पिंकी गोस्वामी यमुना ब्रिज पुलिस चौकी पर पहुंची तथा आत्महत्या के इरादे से आई युवती की काउंसलिंग की। युवती कस्बे के मोहल्ला दरबारखुर्द की रहने वाली बताई गई है, जिसका नाम अर्शी है। बताया जा रहा है कि युवती मां के डांटने से क्षुब्ध होकर यमुना नदी पर आत्महत्या करने पहुंच गई थी। परिजनों को मौके पर बुलाकर युवती को उनके सुपुर्द कर दिया गया।

