अतुल्य भारत चेतना/मोहम्मद अशफाक
इसे भी पढ़ें (Read Also): विद्यालय परिसर हुआ पूरी तरह से जलमग्न
लखीमपुर खीरी
। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील गोला अध्यक्ष करन सिंह राठौर के नेतृत्व में तहसील गोला के पत्रकारों ने स्थानीय विधायक अमन गिरी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित संगठन वह पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में एक सात सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के निस्तारण की मांग उठाई।ज्ञापन के मुताबिक संगठन की पंजीकरण संख्या 1153/86 है। संगठन की शाखाएं उत्तर प्रदेश के 18 मंडलो, 75 जनपदों तथा 551 तहसीलों में गठित होकर सुचारू रूप से कार्य कर रही है। लेकिन अफसोस है की बात है7 की अत्यंत कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहे पत्रकारों को सरकार की तरफ से तथा संस्थाओं की तरफ से कोई सुविधा नहीं मिल पा रही हैं। जिसके चलते पत्रकार अनेक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।विधायक अमन गिरी को सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील स्तर पर मान्यता प्रदान करने के लिए निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी पत्र संख्या 1484/ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग(प्रेस) 2004 दिनांक 19-62008 को संशोधित करते हुए सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं को मान्यता प्रदान करने हेतु आदेश निर्गत किया जाए ।पत्रकार हितों की रक्षा के लिए जिला स्तरीय स्थाई समिति की नियमित बैठक कराई जाए और मंडल मुख्यालय पर मंडला आयुक्त की अध्यक्षता में और तहसील स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में स्थाई समिति का गठन किया जाए और उसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाए।
ग्रामीण पत्रकारों को स्वास्थ्य सुविधा से परिपूर्ण करने के लिए उन्हें आयुष्मान कार्ड की सुविधा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निशुल्क की यात्रा की सुविधा प्रदान की जाए।
प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार मान्यता समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार संगठन उत्तर प्रदेश के दो प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाए। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्रामीण पत्रकार संगठन के कार्यालय हेतु दारुल सफा में निशुल्क भवन उपलब्ध कराया जाए। ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं का अध्ययन एवं समाधान करने के लिए ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किया जाए।
पत्रकारिता के दायित्व का निर्वहन करते समय परिस्थितियों बस होने वाले विवाद के प्रकरण में पत्रकारों पर प्राथमिक की दर्ज करने से पहले किसी सक्षम राजपत्रित अधिकारी से जांच करने का आदेश निर्गत किया जाए ।
इस अवसर पर पत्रकार सचिन शर्मा , शिवकुमार वर्मा, श्री कृष्ण शर्मा, राजेश वर्मा , कामता सिंह कुशवाहा , आशीष तिवारी, सुधीर गुप्ता, मूलचंद भारद्वाज, विकास शुक्ला ,आशीष राठौर तथा आलोक श्रीवास्तव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित अन्य पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

