Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

पंजाबी राजपूत समाज कामां ने भी कामवन नाम करने का दिया ज्ञापन

*पंजाबी राजपूत समाज कामां ने भी कामवन नाम करने का दिया ज्ञापन*

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता भरतपुर

*क्षेत्र में जनमानस की भावना की कामां का नाम कामवन किया जाए*

कामां-डीग जिले के कामां क्षेत्र में अब कामां का नाम बदलकर पौराणिक नाम कामवन किए जाने की मुहिम गति पकड़ रही है इसी सिलसिले में पंजाबी राजपूत समाज द्वारा अध्यक्ष निहाल सिंह तरगोतरा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम कामां एसडीएम सुभाष चंद यादव को ज्ञापन सौंपा गया |

पंजाबी राजपूत समाज के प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि पौराणिक, ऐतिहासिक एवं बृज मण्डल की सांस्कृतिक नगरी कामवन जिसका वर्तमान नाम अपभ्रंश होते-होते कामां हो गया जबकि उपलब्ध शास्त्रों एवं अभिलेखों में इस नगरी का प्राचीन नाम कामवन था। जो कि भगवान श्रीकृष्ण की बाल क्रीड़ाओं के चित्रण का जीवन्त उदाहरण है।

शास्त्र सम्मत् और बृज परम्परा के अनुसार कामवन नाम अति प्राचीन तो है ही साथ ही बृजमण्डल के 12 वनों में पंचमवन (आदि वृन्दावन) कामवन के नाम से पहचाना जाता है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व विधायक नौक्षम चौधरी को कामवन के प्राचीन स्वरूप, वैभव एवं गौरवान्वित इतिहास को पुनर्जीवित करने हेतु पौराणिक नाम कामवन किए जाने की मांग की गई है

*विधायक को भी दिया मांग पत्र* पंजाबी राजपूत समाज ने कामां विधायक नौक्षम चौधरी को भी मांग पत्र सौंपकर मांग की गई कि अतिशीघ्र कामां का नाम कामवन किया जाए।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पंजाबी राजपूत समाज के अध्यक्ष निहाल सिंह तरगोतरा, प्रवक्ता रवि कुमार, अजयपाल सिंह, मदनलाल फौजी, डॉ ऋषिपाल, दशरथ सिंह आर्य, डॉक्टर शक्तिसिंह, जरनैल सिंह, अश्विनी कुमार, गुरचरण सिंह, करनैल सिंह,बलवंतसिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Author Photo

मनमोहन गुप्ता

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text