अतुल्य भारत चेतना
सवांददाता
बहराइच। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा व अपना दल में समन्वय हेतु अपना दल एस ने प्रदेश के सभी जिलों में संगठन इकाई बार चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है इसी क्रम में ओम प्रकाश पटेल (प्रदेश महासचिव) बौद्धिक मंच अपना दल एस को जनपद लखीमपुर खीरी का चुनाव प्रभारी बनाया गया है

इसे भी पढ़ें (Read Also): 402 व्यक्तियों के बैंक खातों में भेजी गई रू. 86.52 लाख की सहायता राशि
श्री पटेल को प्रभारी बनाए जाने पर राम निवास वर्मा( नेता विधान मंडल दल अपना दल एस) विधायक नानपारा,अर्जुन सिंह पटेल (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य),संदीप पटेल (प्रदेश सचिव विधि मंच),गिरीश पटेल (जिलाध्यक्ष) बहराइच,डॉ० हरीश वर्मा (मीडिया प्रभारी) बहराइच,राजीव वर्मा (जिलाध्यक्ष )लखीमपुर खीरी,कपिल वर्मा (जिला महासचिव) लखीमपुर खीरी सहित कई पदाधिकारियो ने बधाई दी ।
subscribe aur YouTube channel


