Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

मितौली में विधायक खेल स्पर्धा का भव्य उद्घाटन, युवाओं में उत्साह; उपजिलाधिकारी ने किया फीता काटकर शुभारंभ, लखीमपुर-खीरी

अतुल्य भारत चेतना

संवाददाता -मोहम्मद अशफाक

लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी जनपद के मितौली विकासखंड के ग्राम कचियानीपुरवा खेल मैदान पर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी मधुसूदन गुप्ता ने फीता काटकर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी अमित सिंह परिहार, मितौली ग्राम प्रधान तथा बबोना ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे।विभिन्न वर्गों में आयोजित दौड़ प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। सब जूनियर बालक 100 मीटर दौड़ में नाजिम अली प्रथम, हर शिमरन द्वितीय तथा सौरभ तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर 100 मीटर दौड़ में अविनाश प्रथम, सोनू भार्गव द्वितीय और अमन तृतीय रहे। जूनियर बालिका 200 मीटर दौड़ में करीना प्रथम, स्वाति द्वितीय तथा सोनम तृतीय रही। बालिका कबड्डी सीनियर वर्ग में बेहड़ा लाल विजेता तथा कश्ता उपविजेता रही, जबकि बालक सब जूनियर वर्ग बॉलीबाल में खुड़ेहरा प्रथम तथा दानपुर उपविजेता रहा।मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ने विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए सम्बोधित किया कि सफलता के लिए निरंतर परिश्रम आवश्यक है। उन्होंने पराजित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अभ्यास न छोड़ें, भविष्य में सफलता अवश्य मिलेगी। रेफरी के रूप में शचीन्द्र नारायण दीक्षित, अभिषेक मिश्रा, मुकेश बाजपेयी, अभिषेक कुमार, संजीव कुमार, सज्जाद अली, गुरुप्रसाद, दिनेश कुमार, नन्द किशोर, तुलाराम तथा रामसिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन अभिषेक मिश्रा एवं शचीन्द्र दीक्षित ने किया, जबकि आयोजक बीओ युवा कल्याण सूरज सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Author Photo

मोहम्मद अशफाक

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text